12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन, यूं करें अप्लाई

अगर आप 12वीं पास हैं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी ने भर्ती निकाली है. कमाल की बात ये है कि इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को Technical Entry Scheme (TES-54) के जरिए अप्लाई करना होगा.

Advertisement
Indian Army Recruitment 2025 Indian Army Recruitment 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

Indian Army Recruitment 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार अवसर है. भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों को कमिशंड ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इसमें 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण की हो और JEE (Main) 2025 में भाग लिया हो.

Advertisement

सेना के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना की ओर से स्पॉन्सरशिप पर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा. यानी प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जो भविष्य में उनकी सैन्य सेवा को और भी मजबूती प्रदान करेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले JEE (Main) 2025 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. अंतिम चयन के बाद उम्मीदवारों को NDA जैसी कठोर लेकिन प्रतिष्ठित ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें भारतीय सेना में स्थायी कमीशन (Permanent Commission) प्रदान किया जाएगा.

योग्यता और आयु सीमा

Advertisement

उम्मीदवार को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार ने JEE (Main) 2025 में भाग लिया होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 माह से 19 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए. यानी वे उम्मीदवार पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ है.

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तिथियां

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 12 जून 2025 है. इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट [joinindianarmy.nic.in](https://joinindianarmy.nic.in) पर जाकर आवेदन करना होगा. यदि आप नए यूज़र हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें, अन्यथा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि 12वीं की मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा. फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement