HPTET 2021: आवेदन बंद, आज से खुली करेक्शन विंडो, इन बिंदुओं पर कर सकते हैं सुधार

हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) की ओर से आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) के जून एग्जाम का आवेदन करने की अंतिम तिथ‍ि खत्म हो गई है. विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 21 जून तक बढ़ाई गई थी. अब करेक्शन विंडो आज से खुली है . पढ़ें-पूरी डिटेल..

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) ने जून 2021 परीक्षा (विलंब शुल्क के साथ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून तक बढ़ाई थी. रात 12 बजे के बाद आवेदन की प्रक्र‍िया बंद हो चुकी है. अब करेक्शन विंडो आज से एक्ट‍िव होगी. बता दें कि इससे पहले, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ ) 18 जून थी.

Advertisement

करेक्शन विंडो की  समयसीमा भी बढ़ा दी गई है और अब आवेदक 22 जून से 24 जून तक hpbose.org पर रात 11:59 बजे तक अपने फॉर्म में गलती सुधार कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि  फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार श्रेणी और उप श्रेणी अनुभागों में कोई सुधार नहीं कर सकते हैं.

HP TET June 2021: ऐसे करें करें करेक्शन 

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘TET (June-2021)' लिंक पर क्ल‍िक करें .

स्टेप 3- आवेदन पृष्ठ के लिंक का पालन करें और नियम और शर्तों को स्वीकार करें.

स्टेप 4- अब यहां दिए ‘करेक्शन विंडो' पर जाएं.

स्टेप 5- आवश्यक विवरण भरें. सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर नोट करें.

स्टेप 6- करेक्शन की जरूरत है तो तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई बताए गए फॉर्मेट के अनुसार सुधार करें. 

Advertisement

स्टेप 7- ऑनलाइन जिन बिंदुओं पर करेक्शन मांगा गया है, वही आप कर सकते हैं, अब करेक्शन सेव करें.

स्टेप 8- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट-आउट लें.

बता दें क‍ि परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड HPBoSE की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को कार्ड डाक द्वारा अलग से नहीं भेजे जाएंगे.  उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के वक्त प्रवेश पत्र दिखाना अन‍िवार्य होगा. 

बता दें क‍ि पंजीकरण अवधि बढ़ाने के अलावा, बोर्ड ने  HPTET 2021 के लिए परीक्षा तिथियां भी जारी की हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेबीटी और शास्त्री टीईटी 9 जुलाई, टीजीटी (गैर-चिकित्सा) और भाषा शिक्षक टीईटी 10 जुलाई, टीजीटी आयोजित किया जाएगा (आर्ट्स), (मेडिकल) टीईटी 11 जुलाई को आयोजित हेागी. इसके अलावा  पंजाबी और उर्दू टीईटी की परीक्षा 12 जुलाई 2021 को होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement