UP Board Exam Datesheet 2023: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल और डेटशीट जारी, ये है डाउनलोड करने का तरीका

upmsp.edu.in, UP Board Exam Dates 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी. डेटशीट के लिए छात्र अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डेटशीट डाउनलोड करने का तरीका भी बता रहे हैं.

Advertisement
How to download UP Board exam date sheet (File Photo) How to download UP Board exam date sheet (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

UP Board Date Sheet 2023, UPMSP Exam Time Table: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी. डेटशीट के लिए छात्र अपने स्कूलों से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डेटशीट डाउनलोड करने का तरीका भी बता रहे हैं.

Advertisement

UP Board Date Sheet 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट के लिए छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. होम पेज पर अपडेट्स में डाउनलोड सेक्शन में UP Board 10th Date Sheet और UP Board 12th Date Sheet लिंक मिलेगा. पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर डेटशीट खुल जाएगी. छात्र, पीडीएफ में सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स के साथ टाइम टेबल भी चेक कर सकेंगे.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक चलेंगी. वहीं, कुछ पेपर दूसरी पाली में होंगी, जिसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगा. कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा जबकि यूपी बोर्ड 12वीं वालों का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा.

Advertisement

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम कब?

प्रैक्टिकल एग्जाम दो फेज में आयोजित किए जाएंगे. पहले फेज की यूपीएमएसपी 12वीं के प्रैक्टिकल 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित की जाएंगी. वहीं दूसरा फेज 29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि इस साल राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है. कुल 58,67,329 छात्रों में से 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं कक्षा के 27,50,871 छात्र यूपी बोर्ड फाइनल परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं.

 यहां भी चेक कर सकते हैं डेटशीट
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement