गुजरात में 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परेशान, स्कूली रिक्शा और वैन चालकों की हड़ताल शुरू, जानें मामला

गुजरात के गांधीनगर में स्कूल वैन और रिक्शा के एसोसिएशन ने मांग की है कि उन्हें परमिट हासिल करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाए. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से परमिट मिलने में देरी हो रही है और वह औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. इससे बेहतर है कि हड़ताल पर बैठा जाए.

Advertisement
Gandhinagar School Rickshaw Strike (Representational Photo) Gandhinagar School Rickshaw Strike (Representational Photo)

अतुल तिवारी

  • गांधीनगर,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

गुजरात के गांधीनगर में प्राइवेट स्कूल के रिक्शा और वैन चालक आज से अपनी लंबित मांगों को लेकर पूरे राज्य में हड़ताल कर रहे हैं. इनकी मांग है कि वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. अगर देरी हो रही है तो औचक निरीक्षण रोका जाए. परिवहन विभाग ने कहा है कि बिना फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट के चलने वाले वैन और रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आज से शुरू हड़ताल

गुजरात में स्कूलवर्धी एसोसिएशन के साथ जुड़े तमाम रिक्शा और वैन चालकों ने अनिश्चित समय के लिए हड़ताल शुरू की है. पुलिस और आरटीओ की तरफ से स्कूल रिक्शा और वैन के परमिट को लेकर हो रही सरप्राइज चेकिंग से नाराज स्कूलवर्धी एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया है. राजकोट गेम जोन में अग्निकांड के बाद सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठा रही है ऐसे में कुछ नियमों में हुए बदलाव की वजह से स्कूलवर्धी एसोसिएशन सरकार से नाराज है. एसोसिएशन का कहना है कि रिक्शा और वैन के परमिट, सरप्राइज चेकिंग और भाड़े के लिए मीटर के नियम को लेकर 3 महीने के लिए उन्हें राहत दी जाए. हालांकि सरकार अपने फैसले पर कायम है तो दूसरी तरफ स्कूलवर्धी एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान कर दिया है.

Advertisement

डॉक्यूमेंट्स होने पर ही दिया जाएगा परमिट

स्कूलवर्धी एसोसिएशन ने सरकार से तीन महीने का समय मांगकर अपील की है कि आरटीओ और पुलिस की सरप्राइज चेकिंग बंद हो, तमाम रिक्शा और वैन को जल्द परमिट दिया जाए, भाड़े के लिए मीटर के नियम को वापिस लिया जाए. वहीं, इस मामले में सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि सरप्राइज चेकिंग बंद नहीं होगी. वाहन को तब ही परमिट दिया जाएगा जब उनके पास सभी डॉक्यूमेंट्स होंगे. मीटर के नियमों में भी कोई राहत नहीं दी जाएगी.

4 लाख से अधिक स्कूली बच्चे प्रभावित

अहमदाबाद में स्कूलवर्धी एसोसिएशन की हड़ताल की वजह से 4 लाख से अधिक बच्चे परेशान हैं, क्योंकि उन्हें स्कूल या घर जाने के लिए रिक्शा या वैन नहीं मिल रहे हैं. नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही रिक्शा और वैन चालकों की हड़ताल की वजह से पेरेंट्स भी परेशान हैं. बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए कोई भी रिक्शा नहीं मिल रहा है. 

परमिट देने में सरकारी की तरफ से हो रही देरी

स्कूलवर्धी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट ने कहा कि सरकार के नियमों की वजह से हमारे सभी रिक्शा और वैन जप्त हो जाएंगे. हमें परमिट देने में सरकार की तरफ से विलंब हो रहा है. 10 दिनों में सिर्फ 200 रिक्शा और वैन का इंस्पेक्शन हो पाया है और दूसरी तरफ सरकार के आदेश पर पुलिस और आरटीओ रिक्शा और वैन की सरप्राइज चेकिंग कर रही हैं. हमने राहत के लिए वक्त मांगा है जिसको लेकर सीएम और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र भी लिखा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में हमारी रिक्शा और वैन को जप्त होने से बचाने लिए हड़ताल ही एक मात्र विकल्प बचा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement