गोरखपुर में बनेगी देश की सबसे बड़ी आध्यात्मिक लाइब्रेरी, मिलेगा एतिहासिक और धार्मिक किताबों का संग्रह

Indias Largest Spiritual Library: गोरखपुर में इतिहास और सभ्यता संस्कृति की कई महत्वपूर्ण जगह मौजूद हैं, जिन्‍हें देखने आज भी लोग आते हैं, चाहे गांधी आश्रम की बात करें या चौरीचौरा की. लेकिन अब गोरखपुर की पहचान अध्यात्मिक पुस्तकालय से भी की जाएगी. 

Advertisement
Spiritual Library Spiritual Library

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

Indias Largest Spiritual Library: गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गोरखपुर में एतिहासिक और धार्मिक संकृतिक धरोहर पर आधारित लाइब्रेरी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है. गोरखपुर में इतिहास और सभ्यता संस्कृति की कई महत्वपूर्ण जगह मौजूद हैं, जिन्‍हें देखने आज भी लोग आते हैं. चाहे गांधी आश्रम की बात करें या चौरीचौरा कांड की, लेकिन अब गोरखपुर की पहचान अध्यात्मिक पुस्तकालय से भी की जाएगी. 

Advertisement

मुख्‍यमंत्री ने दिया अनुमोदन
भारत के सबसे बड़े अध्यात्मिक पुस्तकालय को बनाने की तैयारी गोरखपुर में की जा रही है. इसे चंपा देवी पार्क में 25 एकड़ के एरिया में बनाया जाएगा. इस पुस्तकालय के अंदर भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पर्याप्त सामग्री उपलब्ध रहेगी. देश के सबसे बड़े अध्यात्मिक पुस्तकालय बनाने की तैयारी को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) सभी तैयारियां पूरी करने में जुट गया है.  GDA की ओर से डिजाइन फाइनल कर लिया गया है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अनुमोदित कर दिया है.

पुस्तक-डिजिटल दोनों की व्यवस्था होगी मौजूद
जिस प्रकार 500 करोड़ रुपयों की लागत से GDA इस आध्यात्मिक पुस्तकालय को बनाने की तैयारी कर रहा है, उसी प्रकार इसमें सारी व्यवस्था और सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस अध्यात्मिक पुस्तकालय में आने वाले हर व्यक्ति के लिए पुस्तक और डिजिटल रूप में दोनों में अध्यात्म की जानकारी मौजूद होगी. इसके अंदर भारतीय संस्कृति, नाथ पंथ, कबीर पंथ एवं हिंदुत्व आदि के बारे में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

(गोरखपुर से विनीत पांडेय की रिपोर्ट...)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement