अमेरिकी समलैंगिक एक्टिविस्ट पर Google का खास Doodle, जानें कौन हैं Frank Kameny

Google Doodle Today: फ्रैंक कामेनी (Frank Kameny) को अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले शख्स के रूप में याद किया जाता है. फ्रैंक कामेनी का पूरा नाम फ्रैंकलिन एडवर्ड कामेनी (Franklin Edward Kameny) था.

Advertisement
Google Doodle today celebrating Franklin Edward Kameny Google Doodle today celebrating Franklin Edward Kameny

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

Google Doodle celebrates Frank Kameny Today: गूगल ने आज (2 जून) के अपने डूडल से अमेरिकी समलैंगिक एक्टिविस्ट फ्रैंक कामेनी (Frank Kameny) को समर्पित किया है. फ्रैंक कामेनी (Frank Kameny) को अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले शख्स के रूप में याद किया जाता है.

Frank Kameny कौन थे?
फ्रैंक कामेनी का पूरा नाम फ्रैंकलिन एडवर्ड कामेनी (Franklin Edward Kameny) था. इनका जन्म 21 मई 1925 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था. फ्रैंकलिन एडवर्ड कामेनी ने 15 साल की उम्र में ही भौतिकी का अध्ययन करने के लिए क्वींस कॉलेज (Queens College) में दाखिला लिया.

Advertisement

फ्रैंक कामेनी  ने 1957 में हावर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से खगोल विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. 1957 में फ्रैंक कामेनी ने आर्मी मैप सर्विस ( Army Map Service) के साथ अमेरिका सरकार के खगोल शास्त्री के रूप में नौकरी की लेकिन उनकी समलैंगिकता की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. 

समलैंगिक अधिकारों के लिए उठाई आवाज
अमेरिका में करियर के शुरुआत में ही समलैंगिक होने के चलते उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अपने अधिकार के लिए लड़ते रहे. समलैंगिक अधिकारों के लिए उन्होंने अमेरिका में 1961 में पहली बार विरोध प्रदर्शन किया था.

फ्रैंक कामेनी नेअमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन (American Psychiatric Association) के समलैंगिकता को मानसिक विकार (Mental Disorder) के तौर पर सफलतापूर्वक चुनौती दी. जिसके बाद 1975 में सिविल सेवा आयोग ने LGBTQ कर्मचारियों पर लगाए प्रतिबंधों को हटा दिया. अमेरिका में खगोलशास्त्री के तौर पर काम कर चुके फ्रैंक की पहचान समलैंगिक अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले कार्यकर्ता के तौर पर रही है.

Advertisement

अमेरिकी सरकार ने नौकरी से निकालने के मामले में कामेनी से 2009 में औपचारिक रूप से  माफी मांगी थी. जून 2010 में वॉशिंगटन डीसी ने उनके सम्मान में ड्यूपॉन्ट सर्कल के पास 17वीं स्ट्रीट एनडब्ल्यू  का नाम फ्रैंक कामेनी वे ( Frank Kameny Way) रखा.  फ्रैंक कामेनी का 2011 में 86 वर्ष की आयु में निधन हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement