ये हैं वो 15 नौकरियां, जिनकी डिमांड होने वाली है कम! कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम?

Future Jobs in 2025: आने वाले कई सालों में कई ऐसी नौकरियां हैं, जिनकी डिमांड कम हो जाएगी. हो सकता है कि उन सेक्टर्स में काम कर रहे लोगों की संख्या भी कम हो सकती है.

Advertisement
आने वाले कुछ सालों में 92 मिलियन नौकरियां खत्म हो सकती हैं. आने वाले कुछ सालों में 92 मिलियन नौकरियां खत्म हो सकती हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

वक्त के साथ कई नौकरियां खत्म हो जाती हैं और कई नए सेक्टर्स में लोगों की डिमांड बढ़ जाती है. 2025 से 2030  के दौर में भी ऐसा होगा और कुछ सेक्टर्स में नौकरियां काफी कम हो जाएंगी. हाल ही में आई वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में इन सेक्टर्स की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि किन सेक्टर्स के लोगों के लिए आने वाले वाला वक्त खतरे वाला साबित होगा. तो समझते हैं आखिर इस रिपोर्ट में किन सेक्टर्स को संकट में माना जा रहा है. 

Advertisement

कितनी नौकरियां खत्म हो सकती हैं?

इस रिपोर्ट में सामने आया है कि आने वाले कुछ सालों में 92 मिलियन नौकरियां खत्म हो सकती हैं, जबकि 170 नई नौकरियां बाजार में आने वाली हैं. इसके साथ ही 1090 मिलियन नौकरियां लेबर मार्केट में बची रह सकती हैं. खत्म होने वाली 92 मिलियन नौकरियों में 15 सेक्टर्स से सबसे ज्यादा नौकरियां खत्म होने का डर है. अगर आप भी इन सेक्टर्स में काम कर रहे हैं तो आपके लिए आने वाला दौर मुश्किल भरा हो सकता है या इन लोगों को सेकेंड ऑप्शन तलाशने की जरुरत पड़ सकती है. 

किस सेक्टर्स पर है सबसे ज्यादा खतरा?

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में जिन 15 सेक्टर्स पर खतरा बताया गया है, वो ये हैं-

- कैशियर एंड टिकट क्लर्क
- एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
- बिल्डिंग केयर टेकर्स, क्लिनर्स और हाउसकीपर्स
- स्टॉक कीपिंग क्लर्क
- प्रिटिंग और उससे जुड़े वर्कर
- अकाउंटिंग, बुककीपिंग और पेरोल क्लर्क
- अकाउंटेंट्स और ऑडिटर्स
- ट्रांसपोर्टेशन अटेंडेंट्स और कंडक्टर्स
- सिक्योरिटी गार्ड्स
- बैंक टेलर्स और उससे जुड़े क्लर्क
- डेटा एंट्री वर्कर
- क्लाइंट इंफोर्मेशन एंड कस्टमर सर्विस वर्कर
- ग्राफिक डिजाइनर्स
- बिजनेस सर्विसेज एंड एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर्स
- इंवेस्टिगेटर्स

Advertisement

कौन सी स्किल की होगी ज्यादा डिमांड?

फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 में ये भी बताया गया है कि आने वाले दिनों में किस स्किल के लोगों के लिए रोजगार के ऑप्शन खुलने वाले हैं. आने वाले पांच सालों में टेक्निकल स्किल्स सबसे तेजी से महत्वपूर्ण बनेंगे, जिनमें शामिल हैं- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिग डेटा, नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजिकल लिटरेसी, टेक्निकल स्किल्स. इसके साथ ही उम्मीदवारों में क्रिएटिव थिंकिंग, सहनशीलता भी होना आवश्यक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement