फ्री मिलेगी NEET, NDA, CDS, सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग, हर जिले में सेंटर खोलेगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के मुताबिक, आने वाले समय में प्रत्येक जिले में यह केंद्र खोला जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन युवाओं को फ्री कोचिंग सुविधा दी जा रही है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते पीछे रह जाते हैं. साथ ही देश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी के लिए भी फ्री कोचिंग दी जा रही है. अपने बेहतर भविष्य का सपना देख रहे गरीब परिवार के छात्र इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं के लिए जो सिविल सेवा, नीट, एनडीए, सीडीएस समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आर्थिक रूप से कोचिंग कर पाने में असमर्थ हैं ऐसे में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं.

अपने विषय में एक्सपर्ट शिक्षक छात्र-छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देंगे. आने वाले समय में यूपी के हर जिले में ऐसा ही केंद्र खोला जाएगा इसमें बिना किसी फीस के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके. फिलहाल लखनऊ में महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक केंद्र खोला गया है.

Advertisement

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के मुताबिक केंद्र के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के लिए एक ऐसा मंच है जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. आने वाले समय में प्रत्येक जिले में यह केंद्र खोला जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement