यूपी में सेवायोजन कार्यालय देगा SC, ST स्‍टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, 10 मार्च से भरें फॉर्म

Free Coaching in UP: जो छात्र सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रस्‍तावित मुफ्त कोचिंग का लाभ लेना चाहते हैं, वे 10 मार्च से 25 मार्च तक कोचिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदकों का इंटरव्यू 27 मार्च को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
Free Competitive Exam Coaching in UP Free Competitive Exam Coaching in UP

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

Free Coaching in UP: यूपी में आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवार अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे. सेवायोजन कार्यालय, यूपी सरकार की ओर से SC, ST युवाओं के लिए 01 अप्रैल से मुफ़्त कोचिंग की सुविधा शुरू की जाएगी. जो छात्र इसके लिए पात्र हैं और मुफ्त कोचिंग का लाभ लेना चाहते हैं, वे 10 मार्च से इसके फॉर्म भर सकेंगे.

Advertisement

25 मार्च तक भरे जा सकेंगे फॉर्म 
जो छात्र सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रस्‍तावित मुफ्त कोचिंग का लाभ लेना चाहते हैं, वे 10 मार्च से 25 मार्च तक कोचिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. मुफ़्त कोचिंग में थर्ड कैटेगरी की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी ,सामान्य गणित ,सामान्य अंग्रेज़ी विषयों की तैयारी कराई जाएगी.

18-35 साल के युवा कर सकेंगे आवेदन
मुफ्त कोचिंग का लाभ वे ही उम्‍मीदवार ले सकेंगे जो आरक्षित कैटेगरी से हैं और उनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है. इसके अलावा, हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय पढ़ने वाले और इंटरमीडिएट परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन के पात्र हैं. आवेदकों का इंटरव्यू 27 मार्च को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement