स्कूली छात्रों की सेहत सुधारेगी कॉमिक बुक! NCERT और UNESCO ने किया तैयार, जानें कहां मिलेगी

कॉमिक्स बुक को 'Let’s Move Forward' प्रोग्राम के तहत लाया जा रहा है. कॉमिक बुक को आयुष्मान भारत के तहत शुरू किए गए स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के साथ जोड़ा गया है. इस कॉमिक का उद्देश्य स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा, बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है.

Advertisement
स्कूली बच्चों के लिए कॉमिक बुक का नाम 'Priya -The Accessibility Warrior' है स्कूली बच्चों के लिए कॉमिक बुक का नाम 'Priya -The Accessibility Warrior' है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

केंद्र सरकार ने स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज (29 अगस्त 2023) को कॉमिक्स बुक लॉन्च करने वाले हैं. इस कॉमिक्स बुक को 'Let’s Move Forward' प्रोग्राम के तहत लाया जा रहा है. इस कॉमिक बुक को यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल साइंस एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) और NCERT द्वारा तैयार किया गया है. 

Advertisement

शिक्षा मंत्री लॉन्च करेंगे कॉमिक बुक
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज कौशल भवन नई दिल्ली में आयोजित बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में 'Priya -The Accessibility Warrior' कॉमिक बुक लॉन्च करेंगे. 'Let’s Move Forward' प्रोग्राम के तहत छात्रों के हेल्थ पर फोकस किया जाएगा. यह लॉन्च देश भर के स्कूलों और स्वास्थ्य विभागों के लिए सकारात्मक प्रभाव की आशा करता है, जो एक स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी में योगदान देगा.

कॉमिक बुक का उद्देश्य
कॉमिक बुक को आयुष्मान भारत के तहत शुरू किए गए स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के साथ जोड़ा गया है. एसएचडब्ल्यूपी, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का एक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा, बीमारी की रोकथाम और स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है.

कॉमिक्स बुक कहां मिलेंगी?
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किए इस पहल को शिक्षा मंत्रालय के हर वेबसाइट से जोड़ा जाएगा. कॉमिक बुक की ई-कॉपी MoE, NCERT, यूनेस्को और DIKSHA वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. 29 अगस्त के बाद कॉमिक बुक्स सभी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जा सकती है.

Advertisement

कई भाषाओं में उपलब्ध होगी
'Let’s Move Forward' कॉमिक बुक में किशोर स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित आवश्यक विषयों को शामिल किया गया है. इसका इंटरैक्टिव दृष्टिकोण महत्वपूर्ण जीवन कौशल और स्वास्थ्य ज्ञान प्रदान करता है. किताब कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement