CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले का DU ने किया समर्थन, अब रिजल्ट के फैसले का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लेकर छात्रों और अभ‍िभावकों का एक संशय खत्म कर दिया है.

Advertisement
सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द (फाइल फोटो) सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण: DU
  • इस फैसले से 14 लाख से अधिक छात्रों को राहत

कोरोना संकट के बीच सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले का दिल्ली यूनिवर्सिटी ने समर्थन किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. 

चेयरपर्सन (एडमिशन) प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी देश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है. हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि डीयू रिजल्ट के संबंध में सीबीएसई द्वारा लिए गए फैसले का इंतजार कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लेकर छात्रों और अभ‍िभावकों का एक संशय खत्म कर दिया है. सरकार के इस फैसले के साथ ही 14 लाख 30 हजार से ज्यादा बच्चों के सामने से असमंजस खत्म हो गया है. 

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है. पीएम ने कहा कि कोरोना काल के माहौल में बच्चों को तनाव देना उचित नहीं है. बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं. 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के तहत बनाए जाएंगे. 

बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग विपक्ष लगातार कर रहा था. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर परीक्षा कैंसिल करने की मांग उठाई थी. सिर्फ प्रियंका गांधी ही नहीं बल्क‍ि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एग्जाम कैंसिल करने की मांग उठाई थी. 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement