DU का एकेडमिक सेशन शुरू, कैंपस में इस साल लड़क‍ियों का दबदबा, ये कॉलेज-कोर्सेज रहे हिट

DU Academic Session 2023: डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी के अनुसार टॉप पांच प्रोग्राम बी.कॉम और बीए स्ट्रीम के हैं जिनमें सबसे ज्यादा एडमिशन बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में हुए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

DU Academic Session 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 शुरू हो चुका है. 15 अगस्त तक कुल 64, 288 छात्रों के प्रवेश की पुष्टि की गई है. कैंपस में इस साल भी छात्रों से ज्यादा संख्या छात्राओं की है. कैंपस को जेंडर सेंसेट‍िव बनाने के लिए सभी कॉलेजों से बेहतर माहौल बनाने को कहा गया है. 

देश में महिला सशक्तीकरण को लेकर डीयू के कुलपति ने कहा कि डीयू के सभी कॉलेजों में महिलाओं का प्रवेश प्रतिशत आधे से ज्यादा हो गया है, जो एक सुखद पहलू है. उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने वाली महिलाओं का प्रतिशत 53% है जबकि पुरुषों का प्रतिशत 47% है. 

Advertisement

पहले राउंड में दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज टॉप पांच कॉलेज रहे जिनमें सबसे ज्यादा एडमिशन हुए. डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी के अनुसार टॉप पांच प्रोग्राम बी.कॉम और बीए स्ट्रीम के हैं जिनमें सबसे ज्यादा एडमिशन बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में हुए हैं. 

दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र पूर्व घोषणा के अनुसार बुधवार, 16 अगस्त से शुरू हो गया. नए सत्र की शुरुआत पर कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने स्नातक कार्यक्रमों में सभी नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं दीं. कैंपस में पहले दिन पहुंचे छात्रों का वेलकम किया गया. कई कॉलेजों में ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी किए गए. कुलपति ने विद्यार्थियों से निश्चिंत होकर अपने-अपने कॉलेज परिसर में जाने का आह्वान किया. 

उन्होंने कहा कि नए सत्र में विद्यार्थियों के लिए अपने चुने हुए कॉलेजों में आना बेहद सुखद अनुभव है. कुलपति ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के दूसरे राउंड के समापन पर 15 अगस्त तक कुल 64288 छात्रों ने प्रवेश की पुष्टि की है. पहले और दूसरे राउंड में 105426 छात्रों को आवंटन की पेशकश की गई थी, जिसमें से 64288 छात्रों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है. 

Advertisement

रैगिंग फ्री कैंपस है डीयू: VC
कुलपति ने नए छात्रों को आश्वस्त किया कि डीयू पूरी तरह से रैगिंग मुक्त विश्वविद्यालय है. किसी भी छात्र के साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए उन्होंने सीनियर छात्रों से नये आए छात्रों को छोटे भाई-बहन की तरह प्यार और सम्मान देने का आह्वान किया. 

सबसे ज्यादा एडमिशन वाले कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने दोनों राउंड में छात्रों द्वारा चुने गए कॉलेजों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि पहले दौर में दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज शीर्ष पांच कॉलेज थे जिनमें सबसे ज्यादा दाखिले हुए. उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद, देशबंधु कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज दूसरे दौर में शीर्ष तीन कॉलेज थे, जहां सबसे अधिक प्रवेश हुए. 

इन पांच प्रोग्राम में सबसे ज्यादा एडमिशन
15 अगस्त तक प्राप्त कुल आंकड़ों के अनुसार, शीर्ष पांच कार्यक्रम बी.कॉम और बीए स्ट्रीम के हैं जिनमें सबसे अधिक प्रवेश हुए हैं। डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी के अनुसार, बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी शीर्ष पांच कार्यक्रम हैं जिन्हें अधिकांश छात्रों ने चुना है. 

30627 ने फ्रीज चुना और 29217 ने अपग्रेड किया
डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि दोनों राउंड में कुल 30627 उम्मीदवारों ने अपना प्रवेश रोकने का विकल्प चुना है, जबकि 29217 उम्मीदवारों ने अपग्रेड करने का विकल्प चुना है. उन्होंने कहा कि पहली वरीयता पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 8010 थी जबकि दूसरी वरीयता पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 5560 थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement