अब स्‍कूलों में लंच से पहले होगा 'मिनी स्‍नैक ब्रेक', दिल्‍ली सरकार ने लिया फैसला

स्कूलों से कहा गया है कि वे हर दिन 3 तरह के खाने के विकल्प वाले स्नैक्स का एक साप्ताहिक प्लानर तैयार करें. इसमें मौसमी फल, स्प्राउट्स, सलाद, भुने चने, मूंगफली आदि खाने की चीजें शामिल की जा सकती हैं.

Advertisement
School Students School Students

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

बच्चों में कुपोषण से लड़ने के लिए, दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में मिनी स्नैक ब्रेक और पैरेंट्स काउंसलिंग सेशन शुरू करने का फैसला किया है. शिक्षा निदेशालय (DoE) के एक सर्कुलर के अनुसार, स्कूलों को अपने टाइम टेबल में 10 मिनट के मिनी स्नैक ब्रेक को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. मिनी ब्रेक लंच टाइम से 2.5 घंटे पहले होना चाहिए.

Advertisement

स्कूलों से कहा गया है कि वे हर दिन 3 तरह के खाने के विकल्प वाले स्नैक्स का एक साप्ताहिक प्लानर तैयार करें. इसमें मौसमी फल, स्प्राउट्स, सलाद, भुने चने, मूंगफली आदि खाने की चीजें शामिल की जा सकती हैं. इस प्लानर को हर कक्षा में प्रदर्शित किया जाएगा.

छात्रों को मिनी स्नैक ब्रेक के लिए एक खाने की चीज़ लाने की सलाह दी जाएगी. DoE सर्कुलर में कहा गया है कि शाम की शिफ्ट के स्कूलों में, साप्ताहिक योजना में कम मात्रा और उच्च पोषण वाले मिनी स्नैक्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. 

विभाग ने स्कूलों को होम साइंस के शिक्षकों से कक्षावार काउंसलिंग सेशन आयोजित करने का भी निर्देश दिया है. इसमें स्वस्थ आहार और शिक्षा में प्रदर्शन, शारीरिक गतिविधि, समझ और बच्चों के विकास पर इसके प्रभाव के बीच संबंध पर जोर दिया जाएगा.

Advertisement

क्‍लास टीचर अपनी कक्षा में नामांकित प्रत्येक छात्र की ऊंचाई और वजन का रिकॉर्ड बनाएंगे और इसे नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे. यह रिकॉर्ड सामान्य स्वास्थ्य के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति से संबंधित होना चाहिए ताकि कुपोषण के जोखिम वाले बच्चों की समय रहते पहचान की जा सके और माता-पिता को इसके संबंध में सूचित किया जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement