Delhi Government School Admission 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा निदेशालय ने 8 अप्रैल को सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑफलाइन एडमिशन के अलावा अब आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको डीओई की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा.
तीन राउंड में पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया
कक्षा 6 से 9 तक के लिए आवेदन फॉर्म तीन बार में लिए जाएंगे. पहले राउंड में आवेदन करने की विंडो 17 अप्रैल की शाम पांच बजे बंद हो जाएगी. 17 तारीख के बाद आप अगले राउंड में आवेदन कर सकते हैं, इसकी तारीखों की घोषणा विभाग जल्द ही कर देगा. प्रवेश प्रक्रिया केवल नए उम्मीदवारों और उन छात्रों के लिए है जो वर्तमान में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे हैं और अपना ट्रांसफर कराना चाहते हैं.
एक सरकारी स्कूल से दूसरे सरकारी स्कूल में ट्रांसफर कराने के लिए छात्रों के अपने स्कूल से परमिशन लेनी होगी. दिल्ली के सरकारी स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया है. नया एकेडमिक सेशन एक अप्रैल 2024 से शुरू हो चुका है. DoE ने कहा है कि केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता और बच्चे ही नॉन प्लान योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
दाखिले के लिए इतनी होनी चाहिए छात्र की आयु
आवेदन पत्र जमा करने के लिए छात्र का नाम, छात्र की माता और पिता का नाम, आवासीय पता, पिछले स्कूल की जानकारी, छात्र का आधार कार्ड, छात्र के बैंक अकाउंट का नंबर, छात्र की जन्मतिथि और माता-पिता का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए घोषित आयु सीमा के अनुसार विद्यार्थी की आयु 10 वर्ष पूरी होनी चाहिए लेकिन 12 वर्ष से कम होनी चाहिए. जबकि कक्षा 7 में प्रवेश के लिए, छात्रों की आयु 11 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कक्षा 8 में प्रवेश के लिए यह 12 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, छात्र की आयु 13 वर्ष पूरी होनी चाहिए, लेकिन 15 वर्ष से कम होनी चाहिए.
aajtak.in