दिल्ली सरकार का ऐलान: छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग, बस ये है शर्त

दिल्ली सरकार ने 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' के तहक फ्री कोचिंग सुविधा फिर से शुरू करने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत दिल्ली के एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

Advertisement
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी (फोटो सोर्स: 'एक्स' पोस्ट स्क्रीनशॉट) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी (फोटो सोर्स: 'एक्स' पोस्ट स्क्रीनशॉट)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

दिल्ली सरकार ने होनहार गरीब बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार उन छात्रों की मदद के लिए फ्री कोचिंग सुविधा शुरू करने जा रही है, जो इंटेलिजेंट हैं लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के चलते हायर एजुकेशन प्राप्त नहीं कर पाते. दिल्ली सरकार ऐसे होनहार छात्रों को फ्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी.  इसके अंतर्गत सिविल सर्विसज एग्जाम, इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शामिल है.

Advertisement

'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' के अंतर्गत दिल्ली के एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है. शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछड़े वर्ग के लोग, गरीबों के बच्चे बुद्धिमान हैं, लेकिन उनके पास उच्च शिक्षा के लिए संसाधन नहीं हैं. हमारी सरकार इन छात्रों को वे सभी अवसर देना चाहती है जो मुझे IIT की तैयारी के दौरान एक छात्र के रूप में मिले थे.'

उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े और वंचित वर्ग के छात्रों को बिना फीस के अच्छे कोचिंग संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलेगा. उन्हें खुशी है कि दिल्ली सरकार ने एसएससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए फ्री कोचिंग सुविधा एक बार फिर से शुरू की है. जिन कोचिंग संस्थानों का पैसा बकाया है, उन्हें जल्द से जल्द अदा कर दिया जाएगा. ताकि गरीब और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिल सके.

Advertisement

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मेरे जेल जाने के बाद फ्री कोचिंग सुविधा बंद कर दी गई थी. इन योजनाओं को बंद करने के पीछे एक मकसद था. केजरीवाल के साथ 'आप' नेताओं ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार की कई योजनाओं को राजनीतिक उद्देश्य के चलते बंद करा दिया है.' हालांकि 'आप' पार्टी के इन आरोपों को बीजेपी खारिज करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement