दिल्‍ली: कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा, बुजुर्ग आश्रितों को भी मिलेगी मदद

Covid19 Crisis: दिल्ली से पहले मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ भी यह घोषणा कर चुके हैं. दोनो राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री यह कह चुके हैं कि जिन बच्‍चों के अभिभावकों की मौत कोरोना महामारी के चलते हुई है, राज्‍य सरकार उन्‍हें मुफ्त शिक्षा उपलब्‍ध कराएगी.

Advertisement
Delhi CM Arvind Kejriwal (Photo: Social Media) Delhi CM Arvind Kejriwal (Photo: Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने भी किया मदद का ऐलान
  • बच्‍चों की शिक्षा का खर्च दिल्‍ली सरकार उठाएगी
  • मध्‍य प्रदेश-छत्‍तीसगढ़ भी कर चुके हैं ऐसी घोषणा

Covid19 Crisis: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को घोषणा की है कि Covid-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा को दिल्‍ली सरकार प्रायोजित करेगी. मुख्यमंत्री ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं ऐसे कई बच्चों को जानता हूं जिन्होंने अपने माता-पिता को COVID-19 में खो दिया है. मैं उनका दर्द समझता हूं. चिंता मत करो ... (हम) उनकी शिक्षा को रुकने नहीं देंगे. सरकार उनकी शिक्षा का ध्‍यान रखेगी."

Advertisement

इसके अलावा जिन बुजुर्गों ने अपने घर के कमाऊ युवाओं को खो दिया है, उन्‍हें भी राज्‍य सरकारी मदद देगी. दिल्‍ली सरकार ऐसे बुजुर्गों को आर्थिक मदद मुहैया कराएगी. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते अपने प्रियजनों को खोने वाले बच्‍चों की पढ़ाई और परवरिश का खर्च दिल्‍ली सरकारी की जिम्‍मेदारी है.

उन्‍होंने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में 10,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो हाल के दिनों में सबसे कम हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी जारी है.

इससे पहले मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं. दोनो राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री यह कह चुके हैं कि जिन बच्‍चों के अभिभावकों की मौत कोरोना महामारी के चलते हुई है, राज्‍य सरकार उन्‍हें मुफ्त शिक्षा उपलब्‍ध कराएगी. मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्‍चों को पढ़ाई के साथ-साथ मुफ्त राशन और 5,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की भी बात कही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement