CUET UG 2024: इन विषयों की ऑफलाइन परीक्षा पर आया ABVP रिएक्शन, NTA से नजदीकी एग्जाम सेंटर की मांग

सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 15 मई 2024 से होने जा रहा है. कुछ विषयों की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. एनटीए के इस कदम को एबीवीपी ने छात्रों के हित में बताया है.

Advertisement
CUET UG 2024 (सांकेतिक तस्वीर) CUET UG 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

अनमोल नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

CUET UG 2024 Offline Exams: सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 तक किया जाएगा. इस साल 13 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन करवाई जा रही है. एनटीए के इस कदम की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सराहना की है. एबीवीपी का कहना है कि सीयूईटी के कुछ विषयों की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होने से छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement

इन विषयों की होगी ऑफलाइन परीक्षा

ऑफलाइन होने वाली परीक्षा में अर्थशास्त्र, बिजनेस इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी / बुक कीपिंग, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी, बिज़नेस स्टडीज़, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेज़ी, जनरल टेस्ट , हिन्दी , इतिहास , गणित , भौतिक विज्ञान राजनीति विज्ञान आदि 13 विषयों शामिल हैं. इन विषयों की परीक्षा एक साथ एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इससे छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के सामने सीयूईटी परीक्षा को लेकर मांग रखी है. एबीवीपी का कहना है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न स्तरों की परीक्षाओं के आयोजन के दौरान परीक्षा केन्द्र छात्रों को उनके नजदीकी स्थान पर दें. प्रश्नपत्रों में ट्रांसपेरेंसी का खास ख्याल रखा जाए. 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि सीयूईटी-यूजी में जिन विषयों के लिए एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी परीक्षा एक साथ ऑफलाइन कराने का निर्णय छात्रों के लिए सहूलियत वाला है. एबीवीपी, सीयूईटी के सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं देती है और एनटीए से मांग करती है कि परीक्षाओं के आयोजन में छात्रों के हितों से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लें.

Advertisement

छात्रों के लिए पेपर पैटर्न में बदलाव

पिछले सीयूईटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदावरों को सीयूईटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे. इसमें से कैंडिडेट चार डोमेन पेपर, एक भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर का विकल्प चुन सकते हैं. या फिर वे तीन डोमेन पेपर, दो भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर चुन सकते हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement