झारखंड में भी कोरोना की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित

झारखंड में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते केस को लेकर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इससे पहले कई और राज्य भी कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित कर चुके हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • 1 जून तो रिव्यू बैठक होगी
  • बैठक में नई सूचना जारी होगी
  • परीक्षा के लिए 15 दिन का समय

कोरोना की मार का असर परीक्षाओं पर पड़ने लगा है. अब झारखंड में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते केस को लेकर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में लिखा है कि मैट्रिक परीक्षा 2021 और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा 2021 को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है.

Advertisement

1 जून को परिस्थिति के समीक्षा के बाद परीक्षा संबंधी अगली सूचना प्रकाशित की जाएगी. परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिनों का समय भी दिया जाएगा.

इससे पहले सीबीएसई के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को ही रद्द कर दिया है जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित की गई है. हरियाणा ने भी अपने यहां 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement