Chhattisgarh Board: 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें

CGBSE Class 10-12 Supplementary Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं और वोकेशनल स्ट्रीम की सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे करें चेक.

Advertisement
CGBSE Class 10-12 Supplementary Exam CGBSE Class 10-12 Supplementary Exam

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

CGBSE Class 10 and 12 Supplementary Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) का कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं और वोकेशनल स्ट्रीम सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 28 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करेगी. CGBSE कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी और 15 दिसंबर तक जारी रहेंगी. वहीं CGBSE कक्षा 12वीं की वोकेशनल सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर को शुरू होंगी और 14 दिसंबर तक चलेगी.

Advertisement

CGBSE कक्षा 10वीं की सप्लमेंट्री परीक्षाएं दोपहर 1 से 4 बजे के बीच होगी. वहीं, कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं कक्षा 12वीं की सुबह 8:30 से 11:30 के बीच आयोजित की जाएगी. 

इस लिंक से देखें एग्जाम शेड्यूल 

बता दें, परीक्षा की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर समय और निर्देशों के साथ जारी कर दी है. परीक्षा कोरोना संकट के बीच आयोजित हो रही है, ऐसे में कोरोना वायरस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

इस साल बोर्ड ने 23 जून को छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम और कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा की थी. कुल 3,92,153 छात्र CGBSE बोर्ड से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 73.62% पास हुए हैं. CGBSE के तहत कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 2,77,563 उपस्थित हुए थे और 70.69% छात्रों ने परीक्षा पाल की है. जो उम्मीदवार असंतुष्ट हैं और जो छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं, वे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement