CBSE बोर्ड ने जारी किए क्लास 10वीं-12वीं के सैंपल पेपर्स, ऐसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड ने साल 2024 के सैंपल पेपर ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर 2024 की जांच और डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2023-24 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10, 12 के सैंपल पेपर्स प्रकाशित कर दिए हैं. त्र बोर्ड परीक्षा 2024 में सफल होने के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स से अभ्यास कर सकते हैं और cbseacademic.nic.in पर प्रत्येक विषय के लिए मार्किंग स्कीम्स की जांच कर सकते हैं. 

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा हाल ही में की गई घोषणा में कहा गया है कि आगामी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलने की उम्मीद है, आखिरी परीक्षा 10 अप्रैल 2024 को होनी है.

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर्स 
स्टेप 1: सबसे पहले सैंपल क्वेश्चन पेपर टैब खोलें और फिर SQP 2023-24 पर क्लिक करें. 
स्टेप 2: अब कक्षा और विषय का चयन करें. 
स्टेप 3: इसके बाद सीबीएसई बोर्ड 2024 सैंपल पेपर पीडीएफ खुल जाएगा. 
स्टेप 4: इसे सहेजें और डाउनलोड करें और अभ्यास करें. 

सीबीएसई नमूना प्रश्न पत्र 2024 की जांच करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है. 

सीबीएसई कक्षा 10 के सैंपल पेपर्स का डायरेक्ट लिंक यहां से देखें

बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का जरूरी नोटिस जारी कर दिया है. सीबीएसई 10वीं-12वीं एकेडमिक ईयर 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी और अप्रैल 2024 तक चलेंगी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित की जाएंगी. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'सीबीएसई कक्षा 10Bवीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से  आयोजित करेगा. ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है.' बोर्ड ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement