CBSE Board Exam 2023-24: कम होगा थ्योरी का बोझ, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में बढ़ेगा MCQ का वेटेज

CBSE Board Exam 2023-24: नई एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के मद्देनजर रट्टामार पढ़ाई को खत्म किया जाएगा. इसके साथ ही थ्योरी का बोझ कम करने का प्लान है. सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन को कम और मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) ज्यादा हो सकते हैं.

Advertisement
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बढ़ सकता है MCQ प्रश्नों का का वेटेज (सांकेतिक तस्वीर) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बढ़ सकता है MCQ प्रश्नों का का वेटेज (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

CBSE Board Exam 2023 24: न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत कई भारतीय एजुकेशन सिस्टम में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (NCF) की सिफारिशों का प्री-ड्राफ्ट जारी किया है. इस मसौदे में 2024 में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2024) का वेटेज सिस्टम भी शामिल है. इसके मुताबिक मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड क्वेश्न (MCQ) का वेटेज बढ़ाया जा सकता है जिससे छात्रों पर थ्योरी का बोझ कम होगा.

Advertisement

सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन को कम और मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ) ज्यादा पूछने का प्लान है. बोर्ड की नई एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के मद्देनजर रट्टामार पढ़ाई को खत्म किया जाएगा. साल 2023-24 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एमसीक्यू का पेपर वेटेज 50 प्रतिशत और 12वीं का पेपर वेटेज 40 प्रतिशत हो सकता है.

कितनी बदल जाएगी 12वीं तक की पढ़ाई? आसान भाषा में समझिए NCF का पूरा प्लान

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का क्वेश्चन पेपर कैसा होगा?
कक्षा 10 में, 50 प्रतिशत प्रश्न MCQs, केस-बेस्ड क्वेश्चंस, सोर्स-आधारित एकीकृत प्रश्न (source-based integrated questions) या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता-आधारित होंगे. बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का वेटेज 40 फीसदी था. वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective questions) अब अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत वेटेज के साथ एमसीक्यू होंगे. लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भार पिछले वर्ष के 40 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.

Advertisement

NCF Curriculum Change: 10वीं में होंगे 8 बोर्ड एग्‍जाम, जानें हाईस्‍कूल परीक्षाओं में क्‍या हो सकते हैं बदलाव

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का क्वेश्चन पेपर कैसा होगा?
इसी तरह कक्षा 12 में प्रश्नपत्र में 40 प्रतिशत सवाल एमसीक्यू, केस-बेस्ड क्वेश्चन, सोर्स-बेस्ड इंटीग्रेटेड क्वेश्चन या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता पर केंद्रित होंगे. पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का वेटेज 30 फीसदी था. 12वीं कक्षा में भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न अब अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत वेटेज के साथ एमसीक्यू होंगे. वहीं लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भार पिछले वर्ष के 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है.

साल में 2 बार होगी बोर्ड परीक्षाएं, श‍िक्षा मंत्रालय ने जारी किया NCF का प्री-ड्राफ्ट, बदलेगा पूरा एग्जाम पैटर्न

साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का सिस्टम
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं सेमेस्टर वाइज होंगी. छात्रों को अपने पसंद के चुने गए विषय को उसी सेमेस्टर में पूरा करना होगा. एनसीएफ द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट के मुताबिक, सेकेंडरी स्टेज को चार ग्रेड में बांटा गया है जिसमें 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास शामिल है. इस स्टेज में छात्रों को कुल 16 विकल्प आधारित पाठ्यक्रमों को पूरा करना होगा.

बता दें कि ये सभी बदलाव जो प्रस्तावित किए गए हैं, इस लेवल पर इसरो (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संचालन समिति (National Steering Committee या NSC) के सुझाव मात्र हैं. इस पॉलिसी को पूरी तरह ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए शिक्षा मंत्री ने पब्लिक डोमेन में ड्राफ्ट जारी करके हितधारकों और एक्सपर्ट्स की राय मांगी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement