CBSE ALERT: फ्री हैं 10वीं-12वीं के प्रैक्ट‍िस पेपर, बोर्ड का क‍िसी से करार नहीं, छात्र इस लिंक से करें डाउनलोड

CBSE Board Additional Practice Questions Papers: छात्र, अभ‍िभावकों और श‍िक्षकों के बीच वायरल ये सूचना जिसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई बोर्ड का करार एक ऐसे प्लेटफॉर्म से हुआ है जहां छात्रों को एड‍िशनल पेपर मिलेंगे. इस सूचना को बोर्ड ने पूरी तरह भ्रामक बताते हुए ये जानकारी दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

CBSE Board Practice Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की गाइडलाइन के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडिशनल प्रैक्टिस पेपर जारी कर दिए हैं. सीबीएसई ने छात्रों और अभ‍िभावकों को इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें इन पेपर्स के बारे में बताया कि ये कहां मिलेंगे. बोर्ड ने कहा कि ये प्रैक्ट‍िस पेपर पूरी तरह मुफ्त हैं और सीबीएसई की वेबसाइट पर की लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की गाइडलाइन के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडिशनल प्रैक्टिस पेपर जारी कर दिए हैं. सीबीएसई ने छात्रों और अभ‍िभावकों को इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें इन पेपर्स के बारे में बताया कि ये कहां मिलेंगे. बोर्ड ने कहा कि ये प्रैक्ट‍िस पेपर पूरी तरह मुफ्त हैं और सीबीएसई की वेबसाइट पर की लिंक https://cbseacademic.nic.in//index.html पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

सीबीएसई ने aajtak.in को बताया कि बोर्ड ने किसी भी प्राइवेट फर्म या संस्था के साथ इन पेपर्स को लेकर किसी भी तरह से कोलबोरेशन नहीं किया है. ये एड‍िशनल प्रैक्ट‍िस पेपर दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा डेवलेप किए गए हैं ताकि छात्रों को हायर ऑर्डर थ‍िंकिंग स्क‍िल पर आधारित प्रश्नों से निपटने में सुविधा हो और विषयों को लेकर उनकी वैचारिक समझ को बढ़ाया जा सके. ये पेपर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और इन्हें मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement

यहां देखें CBSE public Alert: सीबीएसई द्वारा जारी की गई ये नोट‍िस 

दरअसल एनईपी की अवधारणा पर वर्ष 2023-24 के लिए 8 सितंबर को बोर्ड ने प्रैक्टिस क्वेश्चन जारी किए गए. छात्रों की बोर्ड परीक्षा तैयारी में मदद के लिए बोर्ड पिछले दो साल से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये पेपर जारी कर रहा है. इस साल सीबीएसई की इस पहल को लेकर एक कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीबीएसई ने एडिशनल प्रैक्टिस सेक्शन के सैंपल पेपर्स के लिए एक निजी फर्म से कोलैबरेशन किया है. 
CBSE Board ने एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चन से जुड़े इस दावे को झूठा करार दिया है. बोर्ड ने कहा कि एडिशनल प्रैक्टिस पेपर्स  को लेकर इस तरह का कोई भी दावा पूरी तरह झूठा है. एजुकेशनल इनीशिएटिव्स के साथ इन क्वेश्चन को सीबीएसई द्वारा तैयार किया जाता है. इनके लिए किसी प्राइवेट फर्म से गठजोड़ को लेकर जो भी खबरें हैं, उनसे किसी छात्र को भ्रमित नहीं होना चाहिए. ऐसी खबरों के साथ जिन किताबों को खरीदने का लिंक दिया जा रहा है, उनके झांसे में भी न आएं. सीबीएसई ने मार्किंग स्कीम आंसर्स के साथ क्वेश्चन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. 

इस डायरेक्ट लिंक से देखें CBSE Board Additional Practice Papers

Advertisement

साल 2024 में होने जा रही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 12 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं. सीबीएसई बोर्ड साल 2024 की परीक्षा फरवरी/मार्च/अप्रैल 2024 में आयोजित होगी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2023 रखी गई है. लेट फीस के साथ 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एग्जाम फॉर्म भरने की फीस 1500 रुपए है. एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के लिए 300 प्रति विषय फीस तय की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement