NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की पहली FIR

NEET परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इस मामले की व्यापक जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का फैसला किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत कर सीबीआई ने नया केस दर्ज किया है. व्यापक जांच किए जांच एजेंसी राज्यों में दर्ज एफआईआर को टेक ओवर करेगी.

Advertisement
CBI (File Photo) CBI (File Photo)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

NEET UG Paper Leak Case: सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय के निदेशक की एक लिखित शिकायत के आधार पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. एफआईआर में आरोपों में कहा गया है कि एनईईटी (यूजी) 2024 परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 5 मई 2024 को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई जिसमें विदेश के 14 शहर भी शामिल थे. 23 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय द्वारा NEET-UG परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की व्यापक जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. व्यापक जांच किए जांच एजेंसी राज्यों में दर्ज एफआईआर को टेक ओवर करेगी. राज्यों ने जो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, उन्हें भी कस्टडी में लिया जाएगा. 

शिकायत में आगे आरोप लगाया गया है कि NEET (UG) 2024 परीक्षा के आयोजन के दौरान कुछ राज्यों में कुछ अलग-अलग घटनाएं हुईं. इसलिए शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से उम्मीदवारों, संस्थानों और बिचौलियों द्वारा साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में ख्यानात और सबूतों को नष्ट करने सहित कथित अनियमितताओं की पूरी साजिश की व्यापक जांच करने का अनुरोध किया है.

पब्लिक सर्वेंट की भूमिका की भी होगी जांच

मंत्रालय ने परीक्षा के करवाने वाले से जुड़े पब्लिक सर्वेंट की भूमिका की जांच करने के लिए कहा है. साथ ही घटनाओं के पूरे पहलू और बड़ी साजिश की भी जांच के लिए सीबीआई से अनुरोध किया है. सीबीआई ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है. मामले की जांच के लिए सीबीआई द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है. विशेष सीबीआई टीमें पटना और गोधरा भेजी जा रही हैं जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.

Advertisement

बिहार और गुजरात जाएगी CBI की टीमें

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रविवार को अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 परीक्षा में एक “बड़ी साजिश” की जांच के लिए बिहार और गुजरात के लिए टीमें भेजेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने माना है कि 5 मई की परीक्षा में अनियमितताएं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और अन्य कदाचार हुए हैं.

बिहार, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र से कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

बिहार: अभी तक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पिछले महीने से नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और अलग-अलग जगहों से 13 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.

गुजरात: पुलिस ने गोधरा में नीट-यूजी के लिए एक परीक्षा केंद्र पर कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

झारखंड: वहीं शनिवार तक नीट केस में झारखंड पुलिस ने देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को EOU ऑफिस टीम निकली चुकी है, इन्हें जुडिशल मजिस्ट्रेट के यहां पेश करेगी.

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा, 'सेफ हाउस' में 2 दिन क्या-क्या हुआ, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

महाराष्ट्र: नांदेड़ ATS भी दो स्कूली शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नीट से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई कुछ हिरासतों पर भी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर सीबीआई वहां भी अपनी टीम भेज सकती है.

Advertisement

UGC NET पेपर लीक जांच भी कर रही है CBI

सीबीआई पहले से ही यूजीसी-नेट 2024 के प्रश्नपत्र के लीक होने की जांच कर रही है, जिसे गुरुवार से डार्कनेट और मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर वायरल किया जा रहा था. शनिवार को सीबीआई ने यूपी के कुशनीनगर से निखिल नाम के एक अभ्यर्थी को पकड़ा था.

यह भी पढ़ें: NET Paper Leak: पकड़ा गया टेलीग्राम पर पेपर वायरल करने वाला अभ्यर्थी, CBI ने कुशीनगर में दबोचा

NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया

प्रतियोगी परीक्षाओं में विसंगतियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्र ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को भी हटा दिया और उनकी जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नियुक्त किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement