बिहार के शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, पलटा गया के के पाठक का आदेश

बिहार शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस नए कैलेंडर में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिसमें पूर्व ACS के के पाठक के आदेशों को पलटते हुए महापुरुषों की जयंती के मौके पर स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

बिहार के शिक्षा विभाग ने आगामी वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें पूर्व ACS के के पाठक द्वारा जारी किए गए आदेशों को एक बार फिर पलटा गया है. नए कैलेंडर में महापुरुषों की जयंती के मौके पर स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया गया है, जिससे बच्चों को राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व की तारीखों पर छुट्टियां मिलेंगी.

Advertisement

इतने दिनों का होगा समर वेकेशन

इसके अलावा, विंटर वेकेशन को भी कैलेंडर में जगह दी गई है. 2025 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. गर्मी की छुट्टियां (समर वेकेशन) 2 जून से 21 जून तक होंगी. इसी तरह, रक्षाबंधन के दिन भी स्कूलों में अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर, 2025 में बिहार में छात्रों को कुल 72 दिन की छुट्टियां मिलेंगी, जो पिछले सालों के मुकाबले अधिक हैं. यह कैलेंडर छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए राहत की बात साबित होगा.

2025 में NI एक्ट के तहत 21 छुट्टियां

खुशखबरी ये है कि साल 2025 में बिहार के सरकारी कर्मचारियों को 2024 के मुकाबले 4 छुट्टियां ज्यादा मिलने वाली हैं. साल 2025 में गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस पर 6 जनवरी और 27 दिसंबर को दोनों दिन छुट्टी दी गई है. साल 2025 में NI एक्ट के तहत 21 छुट्टियां दी गई हैं, जबकि एच्छिक छुट्टियों की लिस्ट में से आप कोई भी तीन अपने लिए चुन सकते हैं. सरकारी आदेश के तहत 16 छुट्टियां मंजूरी की गई हैं, एनआई एक्ट की 3 छुट्टियां 2025 में रविवार के दिन पड़ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement