BSEB 10th Toppers: घोषित हुए बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे, लड़कों ने मारी बाजी

Bihar board toppers List: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा हो चुकी है. 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा में 82.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Advertisement
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Photo: Getty Images ) बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Photo: Getty Images )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बिहार बोर्ड कक्षा 10वी के नतीजे जारी हो चुके हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणामों के साथ टॉपर्स के नामों की भी घोषणा की है. इस साल 16 लाख 64 हजार से ज्यादा स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे हैं. इस परीक्षा में 82.01 फीसदी स्टूडेंट सफल साबित हुए  हैं.

ये रहे टॉपर्स

Advertisement

10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. बिहार के पुर्णियां जिले के शिवांकर ने पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं, इस परीक्षा में समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे हैं और तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. बिहार के आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

स्थान टॉपर्स स्कूल अंक
पहला स्थान शिवांकर कुमार जिला स्कूल, पुर्णिया 489
दूसरा स्थान आदर्श कुमार वी. हाई स्कूल समस्तीपुर 488
तीसरा स्थान आदित्य कुमार आवासीय विद्यालय, जमुई 486
तीसरा स्थान सुमन कुमार अपग्रेड हाई स्कूल मधुबानी 486
तीसरा स्थान  पलक कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुसेपुर 486
तीसरा साजिया परवीन एस.एम.टी हाई स्कूल, वैशाली 486

BSEB Matric Result 2024 Out LIVE: 82.91% छात्र हुए पास, टॉप 10 में 51 छात्र, यहां चेक करें बिहार बोर्ड 10वी का रिजल्ट

Advertisement

aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड रिजल्ट:

स्टेप 1: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में पिछले साल ये थे टॉपर्स

पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे 31 मार्च 2023 को ही जारी किए हैं. पिछले साल 81.04 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की थी. साल 2023 में 489 अंकों के साथ मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया था. कुल 90 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई था. मेरिट में नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की था जबकि 484 अंकों के साथ संजू कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित और स्नेहा कुमारी ने तीसरी रैंक हासिल की थी.

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement