इन परीक्षाओं पर पड़ा भारत बंद का असर, जानें एग्जाम की नई तारीख

Bharat Bandh Impact On Exams: किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद की वजह से आज यानी 8 दिसंबर और 9 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. भारत बंद की वजह से जो परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं उनमें राज्यों के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से लेकर नेशनल लेवल पर होने वाले एग्जाम भी शामिल हैं.

Advertisement
Bharat Bandh Impact On Exams Bharat Bandh Impact On Exams

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का भारत बंद
  • भारत बंद के कारण कई परीक्षाएं स्थगित

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) का असर परीक्षाओं पर भी पड़ा है. किसानों के भारत बंद की वजह से आज यानी 8 दिसंबर और 9 दिसंबर 2020 को आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. 


भारत बंद की वजह से जो परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं उनमें राज्यों के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से लेकर नेशनल लेवल पर होने वाले एग्जाम भी शामिल हैं. इनमें से कुछ परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

> ICAI CA Foundation Examinations Postponement :भारत बंद की वजह से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 8 दिसंबर को होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया है. संस्थान द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा अब 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.

> उस्मानिया  यूनिवर्सिटी ने भी आज यानी 8 दिसंबर 2020 को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. हालांकि, 9 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी. जबकि स्थगित परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

> ओडिशा लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के तहत 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बता दें कि 8 दिसंबर को जनरल स्टडीज-1 और जनरल स्टडीज पेपर-II के पेपर होने थे. अब यह 2 जनवरी 2021 को होंगे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement