NTA के बाद SSC के खिलाफ प्रदर्शन, आयोग ने क्यों बिना बताए कैंसिल किए CPO के कई फॉर्म? उठे सवाल

SSC CPO Exam 2024: एसएससी ने न केवल अपनी वेबसाइट में बदलाव किया बल्कि एप्लीकेशन का तरीका भी बदला है. उम्मीदवारों को फॉर्म में लाइव फोटो क्लिक करवाया गया. अब एसएससी ने कई छात्रों के फॉर्म को एक्सेप्ट नहीं किया और अब फोटो को इनवेलिड बताया जा रहा है.

Advertisement
SSC CPO Exam SSC CPO Exam

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

देशभर में अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2024 में धांधली को लेकर बवाल है. छात्र, कठित पेपर लीक और कई गड़बड़ियों के चलते नीट परीक्षा रद्द की मांग कर रहे हैं. इस बीच SSC CPO Exam को लेकर भी छात्रों का गुस्सा उबल रहा है, क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीपीओ भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कई छात्रों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए हैं.

Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सब-इंस्पेक्टर पद पर 4 हजार से ज्यादा वैकेंसी (4187 रिक्तियां) निकाली है. योग्य आवेदकों को 4 मार्च से 28 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया गया था, जबकि 30 और 31 मार्च को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन विंडो ओपन की गई थी. अब कुछ आवेदकों का कहना है कि करेक्शन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आयोग ने बिना बताए उनका फॉर्म कैंसिल कर दिया है.

दरअसल, एसएससी ने न केवल अपनी वेबसाइट में बदलाव किया बल्कि एप्लीकेशन का तरीका भी बदला है. उम्मीदवारों को फॉर्म में लाइव फोटो क्लिक करवाया गया. अब एसएससी ने कई छात्रों के फॉर्म को एक्सेप्ट नहीं किया और अब फोटो को इनवेलिड बताया जा रहा है. छात्रों का दावा है कि एसएससी की तरफ से बताया गया की फोटो इनवेलिड लिखा आ रहा है. इस पर छात्रों को अपनी शिकायत को लेकर एप्लीकेशन लिखकर भेजने के लिए बोला है. कई उम्मीदवारों एप्लीकेशन लिखकर भी भेज दी है. अभ्यर्थी शेखर कुमार ने कहा कि एप्लीकेशन जमा करवा रहे हैं लेकिन अब न्याय मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

Advertisement

आयोग ने बिना बताए कैंसिल के एप्लीकेशन फॉर्म

एक उम्मीदवार ऋषभ डागर का कहना है कि एसएससी फॉर्म भरने की डेट जब खत्म हो जाती है तब करेक्शन डेट देती है, करेक्शन डेट का फायदा ही क्या है? जब हमारे फॉर्म रिजेक्ट हो गए. लेकिन ना ही कोई मेल मिला और ना ही एसएससी की तरफ से नोटिफिकेशन. एसएससी की तरफ से यह बात छात्रों को भी नहीं बताई गई कि उनका फोटो गलत है. करेक्शन भी कर दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

लास्ट अटेम्प्ट वाले उम्मीदवार का क्या होगा? 
उम्मीदवार ने आगे कहा कि एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए एक्स्ट्रा फीस देनी होती है, जिसके लिए भी हम तैयार हैं. एक छात्र ने कहा कि जिस उम्मीदवार का यह लास्ट अटेम्प्ट था वह अब क्या करेगा? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? छात्रों से फॉर्म भरवाने वाला एसएससी या फिर छात्र खुद.

बता दें कि आयोग ने आज दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन स्थिति लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI परीक्षा की आवेदन स्थिति की चेक कर सकते हैं.

SSC SI भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक 
शेड्यूल के अनुसार, SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा तिथि से चार दिन पहले SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement