BSF के 'वतन को जानाे' कार्यक्रम के तहत 28 कश्‍मीरी छात्र और शिक्षक हुए दिल्‍ली रवाना

Vatan ko Jano Scheme: कुल 6 दिनों के दौरे के दौरान, यह दल दिल्ली के सभी प्रमुख पर्यटक आकर्षणों (लाल किला, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, मुगल गार्डन, इंडिया गेट) और जयपुर (आमेर किला, जल महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, सिटी प्लेस और हवा महल) का दौरा करेगा.

Advertisement
Red Fort (File Photo) Red Fort (File Photo)

अशरफ वानी

  • कश्‍मीर,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

कश्मीर घाटी के लोगों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, भारत सरकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में सीमा सुरक्षा बल (BSF) कश्मीर फ्रंटियर ने सराहनीय कदम उठाया है. विभिन्न स्कूलों के 28 कश्मीरी छात्रों और कश्मीर घाटी के एक शिक्षक को एजुकेशन भारत दर्शन यात्रा 'वतन को जानो' पर भेजा गया है. छात्रों और शिक्षक का दल 16 जनवरी 2023 को हवाई यात्रा द्वारा दिल्ली रवाना हुआ.

Advertisement

IPS, महानिरीक्षक, बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर अशोक यादव ने फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ, हमहामा, श्रीनगर से इस दल को झंडी दिखाकर रवाना किया. बीएसएफ ने युवा कश्मीरी छात्रों के लिए गर्मजोशी से विदाई का आयोजन किया.

कुल 6 दिनों के दौरे के दौरान, यह दल दिल्ली के सभी प्रमुख पर्यटक आकर्षणों (लाल किला, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, मुगल गार्डन, इंडिया गेट) और जयपुर (आमेर किला, जल महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, सिटी प्लेस और हवा महल) का दौरा करेगा. इसका मकसद घाटी में प्रेम और शांति का संदेश फैलाना और हमारे देश के अन्य समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं से जुड़कर बच्‍चों के मन को समृद्ध करना है. 

सीमावर्ती समुदाय और युवाओं के साथ जुड़ने के अपने प्रयासों के तहत, बीएसएफ कश्मीर ने अब तक कश्मीर घाटी के दूरदराज के इलाकों से 1150 से अधिक युवाओं को भारत दर्शन यात्राओं 'वतन को जानो' के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा है. दौरे के दौरान, इन दलों को मुफ्त आवास, बोर्डिंग, कपड़े और ट्रांस्‍पोर्ट प्रदान किया जाता है.

Advertisement

यह इस वर्ष के भारत दर्शन दौरों 'वतन को जानो' का दूसरा चरण है. 2023 में कश्मीर घाटी के कुल 105 छात्र बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के नेतृत्व में इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लेंगे. इन यात्राओं का उद्देश्य युवाओं को हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और लोकाचारों से परिचित कराना है. ये दौरे युवाओं को एक व्यापक परिप्रेक्ष्य विकसित करने, अवलोकन के माध्यम से उनकी समझ और ज्ञान में सुधार करने और उन्हें देश के अन्य हिस्सों में उपलब्ध शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित करने में मदद करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement