लगाव ऐसा! जब अपने बीमार कुत्ते के लिए प्रिंस चार्ल्स से अवॉर्ड लेने नहीं गए रतन टाटा

Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन के बाद उनसे जुड़े किस्से लोग याद कर रहे हैं. इनमें एक किस्सा वो भी है, जब वे अपने पालतू कुत्ते के साथ रहने के लिए यूके रॉयल फैमिली के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे.

Advertisement
रतन टाटा को जानवरों के प्रति प्यार के लिए भी जाना जाता था. रतन टाटा को जानवरों के प्रति प्यार के लिए भी जाना जाता था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा नहीं रहे. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनसे जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं, जिनमें रतन टाटा के दयालु स्वभाव, जानवरों के प्रति प्यार आदि की कहानियां हैं. जानवरों के प्रति उनके प्यार से जुड़ा ही एक किस्सा अक्सर चर्चा में रहता है. ये किस्सा है साल 2018 का, जब रतन टाटा अपने पालतू कुत्ते की तबीयत खराब होने की वजह से यूके रॉयल फैमिली की ओर से दिए जाने वाले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को लेने भी नहीं गए थे. 

Advertisement

एक बार भारतीय बिजनेसमैन और एक्टर सुहेल सेठ ने रतन टाटा से जुड़ा ये किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था कि साल 2018 में यूके के किंग प्रिंस चार्ल्स (चार्ल्स III) ने उद्योगपति रतन टाटा को उनके परोपकार से जुड़े कार्यों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था. ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की ओर से करवाए जाने वाला ये कार्यक्रम 6 फरवरी, 2018 को बकिंघम पैलेस में होना था.
 
खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतन टाटा ने पहले अपनी सहमति भी दे दी थी, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया. उसका कारण ये था कि उस दौरान उनके पालतू डॉग की तबीयत खराब हो गई थी और उन्होंने अपने इस प्यारे दोस्त के साथ रहने के लिए यूके जाने से मना कर दिया. 

Advertisement

इस किस्से को याद करते हुए सुहेल सेठ ने बताया था कि वे भी इस कार्यक्रम के लिए लंदन गए थे और कार्यक्रम से 2-3 दिन पहले लंदन पहुंचे थे. लेकिन, जैसे ही वे लंदन पहुंचे तो वह खुद रतन टाटा से 11 मिस्ड कॉल देखकर हैरान रह गए. जब उन्होंने रतन टाटा को फोन किया तो टाटा चेयरमैन ने उन्हें बताया, 'टैंगो और टीटो (उनके डॉग) में से एक की तबीयत खराब हो गई और मैं उसे छोड़कर नहीं आ सकता.'

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुहेल सेठ ने भी रतन टाटा को मनाने की काफी कोशिश कीं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना मन नहीं बदला और वो कार्यक्रम में शामिल होने नहीं पहुंचे. इस बारे में जब प्रिंस चार्ल्स को रतन टाटा के नहीं आने के बारे में पता चला तो उन्होंने भी रतन टाटा के आदर्श और प्राथमिकताओं की काफी सराहना की.

कुत्तों के लिए हॉस्पिटल भी खोला

हाल ही में रतन टाटा ने कुत्तों के लिए एक हॉस्पिटल खोला था. उन्होंने हॉस्पिटल खोलते समय कहा था कि मैं कुत्तों को अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. रतन टाटा ने आगे कहा था कि मैं जीवन कई पेट्स रखे हैं. इस वजह से मुझे हॉस्पिटल की अहमियत पता है. उनकी ओर से नवी मुम्बई में बनाया गया अस्पताल 5 मंजिला है, जिसमें 200 पालतू जानवरों का एक साथ इलाज किया जा सकता है.

Advertisement

इसको 165 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. रतन टाटा को कुत्तों से कितना नेह है उसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि एक बार एक कुत्ते को वो यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा लेकर गए थे. जहां कुत्ते का जॉइंट रिप्लेसमेंट किया गया था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement