Popeye the Sailor Man: 94 साल का हुआ पोपाय द सेलर मैन! जानिए रोचक बातें

Popeye the Sailor Man: पोपाय को अमेरिकी कार्टूनिस्ट Elzie Crisler Segar ने बनाया था. यह ऐसा पहला कार्टून करेक्टर है, जिसकी मूर्ति बनी थी. साल 1937 में क्रिस्टल सिटी, टेक्सास में पालक खाते हुए पोपाय की कलर-फुल मूर्ति बनवाई थी.

Advertisement
Popeye the Sailor Man (File Photo) Popeye the Sailor Man (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

Popeye the Sailor Man: 'पोपाय द सेलर मैन' मुसीबत में पालक खाकर दुश्मनों पर भारी पड़ने वाला पोपाय याद है आपको? आज ही के दिन पोपाय को नई पहचान मिली थी. जी हां, एक काल्पनिक कार्टून करेक्टर Popeye को पहली बार आज ही तारीख 17 जनवरी 1929 को पहली बार एक डेली किंग फीचर्स कॉमिक स्ट्रिप, थिम्बल थिएटर में एक पात्र के रूप में जोड़ा गया था. बाद में थियेटर और और टेलीविजन एनिमेटेड कार्टून की दुनिया में शामिल हुआ था.

Advertisement

पोपाय को अमेरिकी कार्टूनिस्ट Elzie Crisler Segar ने बनाया था. पोपाय को जल्द ही पसंद किया जाने लगा. मुसीबत में पड़ते ही पोपाय पालक के डिब्बे निकालता था और खाते ही उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाती थी जिससे वह दुश्मनों पर टूट पड़ता था. यह कॉन्सेप्ट वाकई में लाजवाब साबित हुआ. बच्चे इसे देखकर लोटपोट हो जाते थे और बड़े लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे.

बहुत कम समय यह काफी लोकप्रिय हो गया. बाद में इस कार्टून करेक्टर को कॉमिक बुक्स, टेलीविजन कार्टून से लेकर वीडियो गेम और मर्चेंडाइज तक दिलचस्प जीवन जिया है! साल 1980 में, लाइव-एक्शन फिल्म निर्देशक रॉबर्ट ऑल्टमैन ने फेमस एक्टर और कॉमेडियन रॉबिन विलियम्स के साथ पोपाय के रूप में जीवंत कर दिया.

Popeye से जुड़ी रोचक बातें

  • Popeye ऐसा पहला कार्टून करेक्टर है, जिसकी मूर्ति बनी थी. साल 1937 में क्रिस्टल सिटी, टेक्सास में पालक खाते हुए पोपाय की कलर-फुल मूर्ति स्थापित की गई थी.
  • कार्टून की लोकप्रियता के बाद 'विम्प', 'विम्पी' और 'जीप' शब्द शब्दकोश में जुड़े थे.
  • प्रसिद्ध कार्टून चरित्र के 75वें जन्मदिन को मनाने के लिए एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को वर्ष 2004 में हरे रंग में रोशन किया गया था.
  • 1938 और 1942 के बीच, पोपाय को आवाज देने वाले जैक मर्सर की शादी मार्गी हाइन्स से हुई, जिन्होंने ओलिव ओयल को आवाज दी थी.
  • Popeye का थीम सॉन्ग, 'I'm Popeye The Sailor Man' संगीतकार सैमी लर्नर ने बनाया था.
  • साल 2002 में, टीवी गाइड ने 'ऑल टाइम फेमस 50 कार्टून करेक्टर्स' की लिस्ट में पोपाय को 20वें स्थान पर रखा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement