Popeye the Sailor Man: 'पोपाय द सेलर मैन' मुसीबत में पालक खाकर दुश्मनों पर भारी पड़ने वाला पोपाय याद है आपको? आज ही के दिन पोपाय को नई पहचान मिली थी. जी हां, एक काल्पनिक कार्टून करेक्टर Popeye को पहली बार आज ही तारीख 17 जनवरी 1929 को पहली बार एक डेली किंग फीचर्स कॉमिक स्ट्रिप, थिम्बल थिएटर में एक पात्र के रूप में जोड़ा गया था. बाद में थियेटर और और टेलीविजन एनिमेटेड कार्टून की दुनिया में शामिल हुआ था.
पोपाय को अमेरिकी कार्टूनिस्ट Elzie Crisler Segar ने बनाया था. पोपाय को जल्द ही पसंद किया जाने लगा. मुसीबत में पड़ते ही पोपाय पालक के डिब्बे निकालता था और खाते ही उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाती थी जिससे वह दुश्मनों पर टूट पड़ता था. यह कॉन्सेप्ट वाकई में लाजवाब साबित हुआ. बच्चे इसे देखकर लोटपोट हो जाते थे और बड़े लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे.
बहुत कम समय यह काफी लोकप्रिय हो गया. बाद में इस कार्टून करेक्टर को कॉमिक बुक्स, टेलीविजन कार्टून से लेकर वीडियो गेम और मर्चेंडाइज तक दिलचस्प जीवन जिया है! साल 1980 में, लाइव-एक्शन फिल्म निर्देशक रॉबर्ट ऑल्टमैन ने फेमस एक्टर और कॉमेडियन रॉबिन विलियम्स के साथ पोपाय के रूप में जीवंत कर दिया.
Popeye से जुड़ी रोचक बातें
aajtak.in