आज 10 नवंबर को 1938 को अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा का निधन हुआ था. उन्हें आधुनिक तुर्की का निर्माता कहा जाता है. अतातुर्क एक तुर्की राष्ट्रवादी नेता और तुर्की गणराज्य के संस्थापक थे. ऑटोमन साम्राज्य खत्म होने के साथ ही कमाल वहां के प्रथम राष्ट्रपति भी बनें. उन्होंने कई रूढ़िवादी प्रथाओं को तोड़ा और तुर्की को एक आधुनिक राष्ट्र बनाने का काम किया.
मुस्तफा कमाल अतातुर्क का जन्म 1881 में सलोनिका (अब थेसालोनिकी) में हुआ था, जो उस समय ओटोमन साम्राज्य में था. उनके पिता एक छोटे अधिकारी थे और बाद में लकड़ी के व्यापारी बन गए. जब कमाल पाशा 12 साल के थे, तो उन्हें सैन्य स्कूल और फिर इस्तांबुल में सैन्य अकादमी में भेजा गया. यहां से उन्होंने 1905 में स्नातक किया.
मित्र राष्ट्रों द्वारा थोपे गए संधि का विरोध शुरू किया
1911 में उन्होंने लीबिया में इटालियंस के खिलाफ और फिर बाल्कन युद्धों (1912 - 1913) में हिस्सा लिया. उन्होंने 1915 में डार्डानेल्स में मित्र देशों के आक्रमण को विफल करके अपनी सैन्य प्रतिष्ठा बनाई. मई 1919 में, अतातुर्क ने अनातोलिया में एक राष्ट्रवादी क्रांति शुरू की. इसमें विजयी मित्र राष्ट्रों द्वारा तुर्की पर थोपे गए शांति समझौते का विरोध शुरू किया गया.
ग्रीक को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की
उन्होंने स्मिर्ना और उसके भीतरी इलाकों पर कब्ज़ा करने के ग्रीक प्रयासों का विरोध था. इसके बाद उन्होंने कुस्तुनतुनिया पर भी आक्रमण किया. इस तरह से उन्होंने तुर्किये में प्रजातंत्र की घोषणा के साथ इसे एक गणराज्य बनाया. 1920 के दशक में मुस्तफा कमाल पाशा ने कपड़ों-पहनावों को लेकर एक आदेश जारी किया था. इसके तहत हिजाब पर पाबंदी लगाई गई. हालांकि, यह आदेश सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं था. पुरुषों को भी आधुनिक कपड़े पहने का निर्देश दिया गया और रूढ़िवादी कपड़ों और प्रथा को बंद करने का ऐलान किया गया.
शासन में सुधारवादी प्रयोगों की वजह से हुए प्रसिद्ध
मुस्तफा कमाल पाशा को अतातुर्क उपनाम तुर्की की संसद में दिया गया गया था. जिसका मतलब होता है, 'सभी तुर्कों का पिता'. जिन्होंने तुर्की के समाज को बदलकर रख दिया था और आधुनिक तुर्की की नींव रखी थी. मुस्तफा कमाल पाशा ने तुर्की के गणतंत्र में कई क्रांतिकारी सुधार लाए, जिनमें महिलाओं को वोट देने का अधिकार देना, यूरोपीय कानूनों को अपनाना और खलीफा शासन को खत्म करना शामिल था.
कमाल ने पहला हमला तुर्की टोपी पर किया. इसको लेकर विरोध भी हुए. तब कमाल ने सेना भेज कर इसका दमन कर दिया. उन्होंने एक नई संहिता स्थापित की, जिसमें स्विटज़रलैंड, जर्मनी और इटली की सारी अच्छी-अच्छी बातें शामिल थीं. उन्होंने महिलाओं को कई सारे अधिकार दिये और ज्यादा सशक्त किया.
प्रमुख घटनाएं
10 नवंबर को भारत में परिवहन दिवस मनाया जाता है.
10 नवंबर को यूनेस्को विज्ञान दिवस मनाता है.
10 नवंबर को वर्ल्ड इम्यूनाइज़ेशन डे मनाया जाता है.
10 नवंबर, 1990 को चंद्रशेखर भारत के आठवें प्रधानमंत्री बने.
10 नवंबर, 1885 को गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की.
10 नवंबर, 1983 को बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 सार्वजनिक रूप से पेश किया.
10 नवंबर, 1969 को सेसम स्ट्रीट का प्रीमियर पीबीएस पर हुआ.
aajtak.in