इजरायल में भी रहते हैं कई भारतीय, जानिए आखिर वे भारत से 4 हजार किलोमीटर दूर क्या करने जाते हैं?

इजरायल ईराक युद्ध के चलते इजरायल में रह रहे भारतीय को भारत सरकार वापस बुलाने की तैयारी कर रही है. इस बीच आइए जानते हैं कि इजरायल में कितने भारतीय रहते हैं.

Advertisement
Around 18 Thouand Indian Citizens And 85 Thousand Indian Origin People Living In Isreal Around 18 Thouand Indian Citizens And 85 Thousand Indian Origin People Living In Isreal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

Indians In Isreal: ईरान और इजरायल युद्ध हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले एक हफ्ते से दोनों देश एक दूसरे पर लगातार मिसाइलें दाग रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच आइए जानते हैं कि भारत से 4487 किलोमीटर दूर बसे इजरायल में कितने भारतीय रहते हैं और वे कहां अधिकतर क्या काम करते हैं.

Advertisement

इजरायल में भारतीय दूतावास की आधकारिक वेबसाइट के अनुसार, इजरायल में भारतीय मूल (Indian Origin) के लगभग 95 हजार यहूदी रहते हैं और करीबन 18 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं. डेटा के अनुसार, पचास और साठ के दशक में अधिकतर भारतीय इजरायल पहुंचे थे. इन लोगों में ज्यादातर महाराष्ट्र, केरल के कोच्चि और कोलकाता से थे. पुरानी पीढ़ी अभी भी भारत के साथ गहरा संबंध बनाए हुए है, युवा पीढ़ी इजराइली समाज में तेजी से घुलमिल गई है.

यही नहीं, साल 2005 में भारतीय मूल के प्रख्यात कृषिविद् कोच्चि के चेन्नामंगलम के रहने वाले श्री एलियाउ बेजलेल को प्रवासी भारतीय सम्मान मिला था. इसके अलावा यरुशलम में भारतीय धर्मशाला के ट्रस्टी शेख मुनीर अंसारी को भी इजरायल में यह खिताब मिल चुका है. 2017 में, भारतीय मूल के इज़राइली कार्डियो-थोरेसिक सर्जन डॉ. लेल ए. बेस्ट को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. 2023 में, इज़राइल में एक प्रमुख रेस्तरां व्यवसायी श्रीमती रीना विनोद पुष्करना को व्यापार और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में सम्मानित किया गया था.

Advertisement

इजरायल में अधिकतर क्या करते हैं भारतीय

इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजरायली बुजुर्गों द्वारा उनकी देखभाल के लिए नियुक्त देखभालकर्ता, हीरा व्यापारी, आईटी पेशेवर और छात्र शामिल हैं. जुलाई 2017 में अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तेल अवीव प्रदर्शनी मैदान में इजरायल में काम कर रहे लगभग 8000 पीआईओ और भारतीय नागरिकों की एक सभा को संबोधित किया. विदेश मंत्री जयशंकर ने अक्टूबर 2021 में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान इजरायल में भारतीय मूल के समुदाय के साथ बातचीत की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement