Google Doodle, International Women's Day: दुनियाभर में महिलाओं उपलब्धियों और मानव अस्तित्व में उनके योगदान को याद रखने के लिए, 08 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को चिह्नित करने के लिए ये दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) बनाकर नारी सशक्तिकरण को सलाम किया है.
क्या है गूगल डूडल की कहानी?
यह डूडल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और लैंगिक समानता की दिशा में हुई सभी प्रगति का जश्न मनाता है. इस गूगल डूडल में अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाएं हैं जिसमें एक बूढ़ी महिला एक किताब हाथ में लिए ज्ञान साझा करती नजर आ रही है. वहीं, इन महिलाओं को रजाई के भीतर देखा जा सकता है. वहीं, रजाई पर अलग-अलग रंग बिखरे नजर आ रहे हैं.
इस डूडल को बनाया है सोफी डियाओ (Sophie Diao) ने. वहीं, गूगल के डूडल पेज पर उन्होंने इस डूडल के पीछे की प्रेरणा को भी बताया है. उन्होंने इस डूडल के बारे में लिखा है कि वो चाहती हैं कि लोग अपने से दूसरी पीढ़ी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अलग-अलग पीढ़ियों से सीखने के लिए काफी कुछ है.
महिला दिवस का इतिहास
सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने पहली बार 28 फरवरी, 1909 को न्यूयॉर्क में राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया था. इसका सुझाव लेबर एक्टिविस्ट Theresa Malkiel ने दिया था. शहर में जारी गार्मेंट वर्कर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों ने भी इसकी नींव रखी थी. 1910 में, अमेरिकी समाजवादियों से प्रेरणा लेते हुए, जर्मन प्रतिनिधियों ने महिला दिवस के विचार का प्रस्ताव रखा, हालांकि उस समय इसक लिए किसी विशिष्ट तिथि घोषित नहीं की गई थी.
संयुक्त राष्ट्र ने 1975 में महिला दिवस मनाना शुरू किया और 1977 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 08 मार्च को महिलाओं के अधिकारों और विश्व शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में घोषित किया. तब से संयुक्त राष्ट्र इस दिवस को मना रहा है और हर साल इसकी एक थीम तय की जाती है. इस बार महिला दिवस की थीम है- Invest in Women: Accelerate Progress.
aajtak.in