Indian Railways: साइकिल से भी कम स्पीड में चलती है ये ट्रेन! 46 KM तय करने में लगते हैं 5 घंटे

भारत की सबसे कम स्पीड में चलने वाली ट्रेन का नाम मेट्टपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है. इसकी रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी कम है. यह एक टॉय ट्रेन है जो भाप के इंजन से चलती है. इस ट्रेन को 46 किलोमीटर की दूरी तय करने में तकरीबन 5 घंटे का वक्त लगता है.

Advertisement
Indian railway slowest train ( Pic credit: India Today) Indian railway slowest train ( Pic credit: India Today)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन कहा जाता है. देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेन से सफर करता है. रेलवे वंदे भारत, दुरंतो, राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी हाई स्पीड ट्रेनें भी चलाता है. हालांकि, शायद आपको नहीं पता होगा कि भारतीय रेलवे एक ऐसी ट्रेन का संचालन करता है, जिसकी रफ्तार साइकिल की स्पीड से भी कम है. 

Advertisement

10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

भारत की सबसे कम स्पीड में चलने वाली ट्रेन का नाम मेट्टपलायम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है. इसकी रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी कम है. यह एक टॉय ट्रेन है जो भाप के इंजन से चलती है. तमिलनाडु के ऊटी की खूबसूरत वादियों में पहाड़ों और घने जंगलों के बीच होकर गुजरने वाली यह ट्रेन पर्यटकों को काफी लुभाती है.

46 किलोमीटर की दूरी तय करने में तकरीबन 5 घंटे का वक्त

जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 46 किलोमीटर की दूरी तय करने में तकरीबन 5 घंटे का वक्त लगता है. यह ट्रेन काफी धीमी गति से चलती है. अपने 46 किलोमीटर के सफर में दर्जनों स्थानों पर रूकती है. बताया जाता है कि नीलगिरी माउंटेन रेलवे का निर्माण अंग्रेजों द्वारा करवाया गया था. ब्रिटिश काल में अंग्रेज इस ट्रेन में बैठकर ऊटी और इसके आस पास की हसीन वादियों का लुफ्त उठाया करते थे.

Advertisement

दर्जनों हाई स्पीड ट्रेनें हो चुकी है लॉन्च

एक तरफ जहां नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन को सबसे धीमी स्पीड से चलने के लिए जाना जाता है. वहीं हमारे देश में तेज रफ्तार से चलने वाली कई ट्रेनें लॉन्च हो गई है. वंदे भारत देश की ऐसी ट्रेन है जिसकी स्पीड तकरीबन 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. दूसरे नंबर शताब्दी एक्सप्रेस का नाम आता है. इसकी स्पीड160 किलोमीटर प्रति घंटा है. तीसरे नंबर राजधानी एक्सप्रेस है. इसकी स्पीड तकरीबन 140 किलोमीटर प्रति घंटा होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement