देश में हैं 1.5 करोड़ से ज्‍यादा आवारा कुत्‍ते, हर दिन हो रहे 19 हजार जानवरों के हमले

सुप्रीम कोर्ट ने बीते 12 अक्‍टूबर को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने कुत्‍तों के काटने के बीते 7 साल के आंकड़े और रोकथाम के उपयों की जानकारी मांगी. आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज्‍यादा आवारा कुत्‍ते उत्‍तर प्रदेश में हैं. हर दिन कुत्‍ते समेत अन्‍य जानवर 19,938 लोगों को काट रहे हैं. पूरी रिपोर्ट यहां देखें.

Advertisement
Stray Dogs in India Report Stray Dogs in India Report

मनीष दीक्षित

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

Stray Dogs in India: इंसान के सबसे वफादार दोस्‍त कुत्‍ते के साथ रिश्‍ते अब कुछ बिगड़ते दिख रहे हैं. एक के बाद एक कुत्‍तों के हमलों की घटनाएं आती जा रही हैं. बीते जुलाई लखनऊ में एक पिट्सबुल द्वारा अपनी ही मालक‍िन को जान से मारने की घटना के बाद जो चर्चाएं शुरू हुईं वो अब लगतार बढ़ते कुत्‍तों के हमलों के साथ और तेज़ हो गई हैं. परेशानी सिर्फ विदेशी नस्‍ल के कुत्‍ते नहीं है. नोएडा सेक्‍टर 100 की हाईराइज़ सोसायटी में सोमवार, 17 अक्‍टूबर को आवारा कुत्‍तों ने एक 7 महीने के मासूम को नोच-नोचकर जान से मार दिया. इस घटना के बाद कुत्‍तों को खाना खिलाने वाले डॉग लवर्स और हेटर्स के बीच घमासान छिड़ गया है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बीते 12 अक्‍टूबर को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने कुत्‍तों के काटने के राज्‍यों और प्रमुख शहरों के बीते 7 साल के आंकड़े और रोकथाम के उपयों की जानकारी मांगी. वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार, हर दिन कुत्‍ते समेत अन्‍य जानवर 19,938 लोगों को काट रहे हैं. WHO ने कहा है कि दुनियाभर में होने वाले रेबीज़ के मामलों में से 99 प्रतिशत केवल कुत्‍तों के काटने से हो रहे हैं. 

सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, देश में वर्तमान में 1.53 करोड़ आवारा कुत्‍ते हैं. इसमें सबसे अधिक कुत्‍ते उत्‍तर प्रदेश में हैं जिनकी गिनती 20 लाख से अधिक है. इसके बाद राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की गिनती आती है. आंकड़ों के अनुसार, मणिपुर, दादर व नगर हवेली और लक्षद्वीप में एक भी कुत्‍ता नहीं है.

Advertisement

पालतू पशुओं की बात करें तो देश में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर समेत पालतू जनवरों की गिनती 19.24 करोड़ है. इसमें से सिर्फ गायों की गिनती ही 14.51 करोड़ है. देश में सर्वाधिक गायें राजस्‍थान (23 हजार) में हैं जिसके बाद महाराष्‍ट्र (18 हजार), उत्‍तर प्रदेश (16 हजार), बिहार और गुजरात (11 हजार) हैं.

हाल ही में बढ़ी कुत्‍तों के काटने की घटनाएं चिंता का विषय है. एक ओर संविधान के अनुच्‍छेद द्वारा मिला जीवन का अधिकार है तो दूसरी तरफ पशु क्रूरता से जुड़े कानून हैं, जिसके तहत कुत्‍तों पर हिंसा करने वालों को जेल त‍क भेज दिया जाता है. कुत्‍तों के हमले में हुई मौत पर सरकार भी कोई हर्जाना नहीं देती और घायल का इलाज कराने को लेकर भी कोई नियम नहीं है. ऐसे में कुत्‍ता प्रेमियों और कुत्‍ता पीड़‍ितों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement