मेजर ने बताया- पाकिस्तान से 'जंग' के वक्त उन्हें क्या कहा गया था, फिर हुआ 'लंका दहन'

Indian Army Attack on Pakistan: हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. जानते हैं इस वक्त भारतीय सेना ने किस तरह ग्राउंड जीरो पर अटैक किया था.

Advertisement
भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उसे करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उसे करारा जवाब दिया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

कुछ दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उसे करारा जवाब दिया है. भारत ने पहले पाकिस्तान में पल रहे आंतकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और उसके बाद पाकिस्तानी आर्मी को भी करारा जवाब दिया. क्या आप जानते हैं जब भारत पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहा था, उस वक्त आर्मी को क्या आदेश दिया गया था. फिर किस तरह बॉर्डर पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान को जवाब दिया था, जानते हैं भारत के जवाब की इनसाइड स्टोरी...

Advertisement

बता दें कि भारत ने ना सिर्फ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. एयर अटैक्स के साथ ही भारतीय सेना ने ग्राउंड जीरो से भी पाकिस्तान की सैन्य टुकड़ियों पर हमला बोला था. ग्राउंड बैटल में भी पाकिस्तानी आर्मी को काफी नुकसान पहुंचा है. 

चार चौकियां खत्म करने का आदेश मिला'

इंडिया टुडे ने जब ग्राउंड जीरो पर तैनात आर्मी अफसरों से बात की तो उन्होंने बताया कि 9-10 तारीख को क्या क्या हुआ था. मेजर ने बताया कि उस वक्त उनके कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें टास्क दिया था कि चार दुश्मन चौकी को खत्म करना है, जिससे जम्मू क्षेत्र में नागरिकों और सेना पर गोलीबारी की जा रही थी. जिन चार चौकियों को निशाना बनाना था, उनमें से दो हाइब्रिड पोस्ट थी, जिन्हें लॉन्च पैड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. 

Advertisement

मेजर ने आगे बताया, 'इसके बाद हमने उन चौकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए डायरेक्ट और इनडायरेक्ट हथियारों का इस्तेमाल किया. ऐसे में हम दुश्मन की 18-20 फैटल कैजुअलिटी करने में सक्षम रहे थे, जिसका मतलब है कि इतने आर्मी जवानों को नुकसान पहुंचाया था'

बमबारी का अवसर मिला

एक पोस्ट पर तैनात ऑफिसर ने बताया, 'पहलगाम अटैक के बाद सभी जवानों में गुस्सा था और वो देश के लिए कुछ करना चाहते थे. इसके बाद 9-10 तारीख को हमें पाकिस्तानी पोस्ट पर बमबारी करने का अवसर मिला.'

टारगेट खत्म होते देख रहे थे

एक आर्मी ऑफिसर ने बताया कि इसके साथ ही हम यहां देख रहे थे कि पाकिस्तान में कहां कहां बम गिर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'हम कई तरीकों से ये कंफर्म कर रहे थे कि टारगेट बर्बाद हो रहा है और सही जगह पर अटैक किया जा रहा है. हम टेक्नोलॉजी के साथ ही युद्ध के पारंपरिक तरीकों से भी अपने टारगेट हिट कंफर्म कर रहे थे.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement