Google Doodle: बाल दिवस पर श्लोक मुखर्जी की पेंटिग पर बना गूगल डूडल, जानें क्यों है खास

Google Doodle on Children's Day: 14 नवंबर यानी बाल दिवस के मौके पर गूगल ने आर्टवर्क प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की है, जिसमें कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने पेंटिंग के जरिए 'India’s scientific advancements to take center stage' पर भारत के अगले 25 सालों को दर्शाया है. आइए जानते हैं बाल दिवस पर बना गूगल डूडल क्यों खास है.

Advertisement
Children's day 2022 Google Doodle Children's day 2022 Google Doodle

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

Google Doodle Today 14 November 2022: देश आज, 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मना रहा है. चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. सर्च इंजन गगूल (Google) ने भी चिल्ड्रन्स डे के मौके पर खास डूडल (Doodle) बनाया है. जिसमें कोलकाता के छात्र श्लोक मुखर्जी द्वारा बनाई गई पेंटिंग को प्रदर्शित करते हुए उन्हें विजेता घोषित किया है. 

Advertisement

गूगल की तरफ से इस वर्ष की आर्टवर्क प्रतियोगिता रखी गई थी. जिसमें भारत के 100 शहरों से कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में 115,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. इस कॉम्पिटिशन का विषय "अगले 25 वर्षों में, मेरा भारत कैसा होगा" था. आज बाल दिवस के मौके पर श्लोक मुखर्जी को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है. 

क्या दर्शाता है श्लोक का डूडल?

अपनी पेंटिग को लेकर श्लोक मुखर्जी का कहना है कि अगले 25 वर्षों में, मेरे भारत में मानवता की बेहतरी के लिए वैज्ञानिक इको फ्रेंडली रोबोट बनाएंगे. भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक कई यात्राएं करेगा. भारत योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में और विकास करेगा और आने वाले वर्षों में मजबूत होता जाएगा.

Children's Day Wishes: खुशियों का खजाना है बचपन... इन मैसेज से दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

Advertisement

श्लोक के साथ-साथ 4 ग्रुप भी टॉप 5 में शामिल:

इस प्रतियोगिता में 20 फाइनलिस्ट निकाले गए थे, जिसमें से विजेता चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग रखी गई थी. नेशनल विनर के अलावा 4 ग्रुप ने भी अपनी पेंटिग से सभी को इंम्प्रेस किया. इसके लिए करीबन 52,000 लोगों ने वोटिंग की थी. गूगल ने डूडल के साथ ही विनर से संबंधित सभी जानकारी शेयर की है, जो डूडल पर क्लिक करके दिखाई दे रही है.

रनर अप की पेंटिग भारत के अगले 25 वर्षों में क्या दर्शाती है?

विशाखापट्टनम के कनाकला श्रीनिका के ग्रुप ने ‘Joyful Learning’ के ऊपर शानदान पेंटिग बनाई. जिसमें गूगल पर बच्चों को पढ़ते, खेलते, पेंटिग करते दिखाया गया. वहीं, गुरुग्राम की रहने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिवयांशी सिंघल के ग्रुप की पेंटिग का भी जवाब नहीं है. ‘The Solution To Natural Disasters’ नामक पेंटिंग में दिखाया कि भारत अगले 25 सालों में प्राकृतिक आपदा का सामना कैसे करेगा. बच्चों की ये पेंटिग देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

 

देश के विकास के लिए मिट्टी और पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी:

रांची के पीहू कच्चाप के ग्रुप ने दिखाया कि देश के विकास के लिए ग्रमीण इलाकों में ग्रीन एनर्जी पहुंचाना कितना जरूरी है. ‘Green Energy is Clean Energy’ विषय पर बने बच्चों के इस डूडल में दिखाया गया कि वातावरण के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है. इसके अलावा चौथा ग्रुप यानी कि विशाखापट्टनम के श्री वैध्यनिकेतन स्कूल के कक्षा 9-10 के बच्चों ने दिखाया कि हमारे देश में 70 प्रतिशत जिन्दगी खेती, किसानी से चलती है इसलिए हमें मिट्टी को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए.

Advertisement

बाल दिवस की शुभकामनाएं!

बाल दिवस के मौके पर छात्रों को विजेता घोषित करके गूगल ने उन्हें खुश कर दिया है. इस दिन स्कूलों में भी कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और कॉम्पिटिशन करवाए जाते हैं. चाचा नेहरू की याद में मनाए जाने वाले इस दिन पर सभी बच्चों को बधाई. Happy Children’s Day.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement