10 War Survival Tips: इमरजेंसी के दौरान आपके पास जरूर होनी चाहिए ये 10 चीजें

10 War Survival Tips: पाकिस्तान की ओर से भारत के रिहायशी इलाकों पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पठानकोट में सुबह-सुबह तेज धमाके सुनाई दे रहे हैं. 

Advertisement
10 Survival Tips 10 Survival Tips

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

How to Survive in War Situation: पाकिस्तान की ओर से भारत के रिहायशी इलाकों पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पठानकोट में सुबह-सुबह तेज धमाके सुनाई दे रहे हैं. पाकिस्तानी सेना जिन आतंकी लॉन्च पैड से ड्रोन हमले कर रहे थी. उन्हें भारतीय सेना ने जमींदोज कर दिया है. पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है. बता दें कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी.  पाकिस्तान की ओर से  ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.

Advertisement

तो चलिए आपको बताते हैं हालात बिगड़ने पर 10 जरूरी तैयारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगी. तो चलिए जानते हैं.

1. टॉर्च या इमरजेंसी लाइट
इमरजेंसी के हालात में आपके पास बैटरी टॉर्च, इमरजेंसी लाइट और मोमबत्ती जरूर होनी चाहिए.

2. फर्स्ट एड किट
आपके पास एक फर्स्ट एड किट तैयार होना चाहिए.  जिसमें डेटॉल, पट्टियां, एंटीसेप्टिक क्रीम और पेन किलर होना चाहिए.

3. Hygiene Kit
हाइजीन किट में साबुन, सैनिटरी पैड्स, सैनिटाइजर, टॉयलेट पेपर, टिश्यू पेपर और पानी की सफाई के लिए क्लोरीन टैबलेट्स होने चाहिए.

4. Cash और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आपके पास कुछ कैश आधार कार्ड, पते का प्रमाण, बैंक डिटेल्स जरुर होनी चाहिए.

5.Power Bank
फोन, चार्जर और पावर बैंक हमेशा अपने साथ रखें. इसके साथ ही अपने पॉकेट डायरी में इमरजेंसी नंबर लिखकर रखें.

6. Tools
कुछ जरुरी सामान जैसे माचिस, कैंची, पेन-पेपर, सेफ्टी पिन और टॉर्च अपनी किट में जरूर रखें.

Advertisement

7. ब्लैकआउट की तैयारी
मॉक ड्रिल में ये बताया गया है कि अगर  ब्लैक आउट की स्थिति आती है तो आपको अपने घर की लाइट बंद कर रखनी है. हो सके तो घर के पर्दे डार्क कलर के नहीं हैं तो काले चार्ट पेपर से सकें ताकि रौशनी बाहर न जा सके.

8. बैटरी से चलने वाला रेडियो
कई बार इमरजेंसी के स्थिति में बिजली काट दी जाती है और इंटरनेट बंद कर दिए जाते हैं.  ऐसे में जरूरी सूचना या जानकारी के लिए आप अपने पास एक बैटरी से चलने वाला रेडियो रख सकते हैं.

9. नजदीकी अस्पताल की जानकारी
इमरजेंसी के हालात में आपको नजदीकी अस्पताल, पुलिस स्टेशन या राहत केंद्र की जानकारी होनी चाहिए.

10. अपने आस-पास के लोगों की मदद करें
किसी भी बुरे हालात में अपने आसपास के लोगों की मदद करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement