CM योगी ने किया UPPSC की नई वेबसाइट का शुभारंभ, मिलेगी वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा

UPPSC New Website: नई वेबसाइट otr.pariksha.nic.in पर अब कैंडिडेट्स को एक बार रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा. पोर्टल का शुभारंभ आज 03 जनवरी को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने किया.

Advertisement
UPPSC New Website UPPSC New Website

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

UPPSC New Website: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार 03 जनवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोग की भावी योजनाओं, भर्ती कैलेंडर आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. राज्‍य के युवा अब https://otr.pariksha.nic.in/ पर यूपीपीएससी के जरूरी नोटिस और अन्‍य अपडेट पा सकेंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ हो रही वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन (OTR) व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी. otr.pariksha.nic.in पर अब कैंडिडेट्स को एक बार रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा. 

उम्‍मीदवार को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरूरत होगी. पर्सनल डिटेल्‍स तथा फोटो एवं हस्ताक्षर में सुधार करने की सुविधा 24x7 उपलब्ध होगी. युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था को लागू किया गया है.

नई व्यवस्था OTR में दर्ज डिटेल्‍स डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से भी उपलब्ध होगी. साथ ही, सरकारी नौकरी के अलग-अलग नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन एक ही बार करना होगा. OTR में दर्ज जानकारियां भर्ती संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी जिससे अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी.

Advertisement

कैंडिडेट्स ध्‍यान रखें ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की डिटेल्‍स का बैंक है. इसके माध्यम से आवेदक को अपनी प्रोफाइल बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड उपलब्‍ध होगा. आयोग ने लगभग एक दशक से अधिक समय के बाद अपनी नई वेबसाइट तैयार की है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement