उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के इस नोटिफिकेशन से युवाओं में खुशी की लहर है तो कई युवा ऐसे भी हैं जो निराश नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अभ्यर्थियों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यूपी में पुलिस की भर्ती के लिए 5 साल बाद नौकरी निकली है. ऐसे में कई उम्मीदवार ओवर ऐज हो गए हैं इसकी वजह से इस भर्ती में वह आवेदन नहीं कर सकते हैं. हालांकि, आरएलडी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट की मांग की है.
5 साल बाद नोटिफिकेशन निकलने पर युवा नाराज
पुलिस में भर्ती के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं. दौड़ लगाना, एक्सरसाइज करना आदि का सिलसिला सालों साल जारी रहता है, इसके बाद ही पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट क्लीयर होता है. पिछले 5 साल में यूपी पुलिस के लिए कोई भर्ती नहीं निकली थी, ऐसे में अनगिनत युवा ओवर ऐज हो गए हैं. युवाओं की सरकार से मांग है कि उनको एक और मौका दिया जाए. उनका कहना है कि वह कई सालों से तैयारी कर रहे हैं ऐसे में उन्हें 2 साल उम्र में छूट दी जानी चाहिए. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पात्रता रखने वाले बेहद खुश हैं और भर्ती के लिए अति उत्साहित उम्मीदवार पुलिस में भर्ती होकर सेवा का जज्बा रखे हुए हैं.
युवाओं की मांग- सरकार उम्र में 2 साल छूट दे
आगरा के आशीष दुबे ने कहा, 'हम पिछले 5-6 साल से तैयारी कर रहे थे...सरकार हमें एक दो साल की उम्र में छूट दे'. वहीं, शुभम सिरोटिया ने कहा कि तैयारी करते करते उम्र निकल गई सरकार ने हमारी तरफ नहीं सोचा. ऋतिक पचौरी ने कहा, सरकार ने जैसे महिलाओं के लिए छूट दी है वैसे ही हमारे लिए भी दी जाए. भर्ती के नोटिफिकेशन से खुश युवा आयुष शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने हमारे लिए नौकरी निकाली है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती और बिना पारी पद्दोन्नति नियमावली 2021 के अधीन यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) के कुल 546 पद भरे जाएंगे. इनमें 350 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 196 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. खेल विधा के हिसाब से खाली पदों की डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2024 तक चलेंगी.
अरविंद शर्मा