UPSC Main Admit Card 2022: यूपीएससी भारतीय वन सेवा मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPSC IFS Main Admit Card 2022, Exam Dates, Sarkari Naukri 2022: यूपीएससी ने 20 नवंबर से शुरू होने वाली भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए एडमिट कार्ड (UPSC IFS Admit Card) जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC IFS Main Admit Card 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा मेन एग्जाम UPSC IFS Main Admit Card 2022: 20 नवंबर से शुरू होगा मेन एग्जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

UPSC IFS Main Admit Card 2022, Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 के लिए एडमिट कार्ड (UPSC IFS Admit Card) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 05 जून 2022 को आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 22 जून 2022 को घोषित किया गया था. जो उम्मीदवार प्रालिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए थे, वे नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

UPSC IFS Main Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: UPSC IFS एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यूपीएससी आईएफएस मेन एग्जाम कब होगा? (UPSC IFS Exam Date)

UPSC IFS Main 2022 एग्जाम 20 से 27 नवंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी जबदि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सटीक परीक्षा तारीख और परीक्षा केंद्र चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश एडमिट कार्ड के साथ दिए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

UPSC IFS Main Admit Card 2022 Download Link

यहां देखें जरूरी नोटिस-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement