UPSC ने 102 पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कंट्रोलर जनरल ऑफ पेरेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM) में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशन एग्जामिनर पदों पर भर्ती निकली है.

Advertisement
UPSC ने 102 पदों पर निकाली भर्ती. (Photo Pexels) UPSC ने 102 पदों पर निकाली भर्ती. (Photo Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

UPSC ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा अवसर दे रही है. इसके लिए आयोग ने करीब 102 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 13 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गए हैं जो 1 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

आयोग ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है उनमें एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड जियोग्राफिकल इंडिकेशन के लिए 100 पद और डिप्टी डायरेक्टर के 2 पद शामिल हैं.

Advertisement

आवेदन के लिए क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड जियोग्राफिकल इंडिकेशन और डिप्टी डायरेक्टर में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में लॉ की डिग्री होना अनिवार्य है. अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की ऐज न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट दी जाएगी. 

सिलेक्शन प्रोसेसे पर नजर 

इन पदों पर अपनी जगह बनाने के लिए पहले उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम देना होगा. इसके बाद इंटरव्यू होगा. बाद में पर्सनैलिटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के साथ चयन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. 

इस तरह करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. होम पेज पर दिए वन टाइम रजिसेट्रेशन करें. इसके बाद सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस भुगतान के बाद फॉर्म सब्मिट करें.

Advertisement

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement