UP Super TET Notification 2023: यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन जल्‍द, जानें कौन कर सकेगा अप्‍लाई

UP Super TET Notification 2023: यूपी टीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके अलावा उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही उपलब्‍ध होगी.

Advertisement
UP Super TET Notification 2023 UP Super TET Notification 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

UP Super TET Notification 2023: उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड जल्‍द ही यूपी सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (UP Super TET 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि वर्ष 2021 में प्रधानाध्‍यापक एवं सहायक अध्‍यापक भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिस 19 फरवरी को जारी किया गया था. इच्‍छुक उम्‍मीदवार जल्‍द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नया नोटिफिकेशन देख सकेंगे और अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे. 

Advertisement

सुपर टीईटी परीक्षा के माध्‍यम से राज्‍य के सरकारी स्‍कूलों में प्राथमिक और उच्‍च प्राथमिक स्‍तर पर शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी. सुपर टीईटी परीक्षा के लिए वे ही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो यूपी टीईटी (UP TET)/ सीटीईटी (CTET) परीक्षा क्लियर कर चुके हैं. ये सुपर टीईटी परीक्षा के लिए एक अनिवार्य योग्‍यता होगी.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
यूपी टीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्‍मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट होने के साथ ही बीएड डिग्री धारक होना भी जरूरी है.

ये होगा एग्‍जाम का पैटर्न
सुपर टीईटी परीक्षा में अंग्रेजी, संस्‍कृत, साइंस, मैथ्‍स और सोशल साइंस सहित अन्‍य विषयों के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी. सुपर टीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है. एग्‍जाम पैटर्न की पूरी जानकारी परीक्षा के नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement