UKPSC Civil Judge Exam 2022 Mains: स्थगित हुई उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा, नोटिस जारी

UKPSC Civil Judge Exam 2022 Mains: उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया 23 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की गई थी. सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 23 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

UKPSC Civil Judge Mains Postponed: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सिविल जज परीक्षा का शेड्यूल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित की सूचना दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया 23 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की गई थी. सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 23 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी. आयोग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2023 से प्रस्तावित थी. उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर रिट याचिका संख्या 229/2023 (S/B) आदि के संबंध में निर्णय को आरक्षित रखा है. रिट याचिकाओं में पारित होने तक उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा-2022 को स्थगित किया जाता है. आयोग ने सूचना दी कि सिविल जज मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 16 रिक्तियों को भरना है. योग्य उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया जाने वाला परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 272.30 रुपये है, जबकि एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 1222.30 रुपये लागू है. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 22.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

ये रहा यूकेपीएससी सिविस जज मुख्य परीक्षा 2022 का जरूरी नोटिस: PDF देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement