SSC Exams 2022: इस दिन होंगे एसएससी CHSL, MTS और हेड कॉन्स्टेबल एग्जाम, नोटिस जारी

SSC Exam Dates, SSC MTS, CHSL, Head Constable Exams 2022 Date Out: एसएससी सीएचएसएल, हेड कॉन्स्टेबल और एमटीएस की भर्ती परीक्षाएं सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2022 में आयोजित की जाएंगी. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा तारीखों का ऐलान किया है. आयोग ने हाल ही में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 टीयर 1 के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
SSC Recruitment Exam Date 2022 SSC Recruitment Exam Date 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

SSC MTS, CHSL, Head Constable Exams 2022 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल, हेड कॉन्स्टेबल और एमटीएस के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से परीक्षा तारीखें (SSC Exam Dates) चेक कर सकते हैं.

एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 टियर II (SSC CHSL Tier II Exam 2021)  18 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी, दिल्ली पुलिस परीक्षा-2022 में हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) (SSC Delhi Police Head Constable Exam) 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

वहीं एसएससी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा, 2021 पेपर II 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. आयोग द्वारा नोटिस में आगे लिखा गया है कि उपरोक्त अनुसूची कोविड -19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है.

बता दें कि आयोग ने पिछले महीने एसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था जिसमें बताया गया था कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, जेएचटी परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. दिल्ली पुलिस में एसआई, जेई, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा नवंबर 2022 में और एसएससी सीजीएल, साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा एमटीएस परीक्षा जनवरी-फरवरी 2023, सीजीएल परीक्षा फरवरी-मार्च 2023, कॉन्स्टेबल मार्च- अप्रैल 2023, एमटीएस और कॉन्स्टेबल परीक्षा अप्रैल-मई 2023 में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले एसएससी ने 04 अगस्त 2022 को ही एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 टीयर 1 के परिणाम घोषित किए हैं जिसमें कुल 54104 उम्मीदवारों को टीयर 2 के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है. वहीं एसएससी एमसीएस और हवलदार परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी करके उम्मीदवारों को 07 अगस्त 2022 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. आपत्तियों का निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पेपर-2 (06 नवंबर 2022) के लिए बुलाया जाएगा.

SSC Exam Dates Notice

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement