SSC MTS Exam 2021: 1 जुलाई से होने वाली MTS परीक्षा स्थगित, यहां देखें आधिकारिक नोटिस

SSC MTS Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होने वाली थी.

Advertisement
 SSC MTS Exam 2021 Postponed SSC MTS Exam 2021 Postponed

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होनी थी परीक्षा
  • आयोग ने जारी नहीं की परीक्षा की नई तारीख

SSC MTS Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होने वाली परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा आयोग द्वारा जल्द की जाएगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आगे की अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें.

Advertisement

इसके अलावा एसएससी ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए पेपर 2 परीक्षा को भी स्थगित कर दी है. इससे पहले आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) और कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था. एसएससी परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइटों पर जारी करेगा. 

बता दें कि कर्मचारी  चयन आयोग (SSC) एसएससी इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में समूह 'सी' के पदों पर भर्ती की जाती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement