SSC Exam Calendar 2023: जारी हुआ एसएससी एग्जाम कैलेंडर, देखें CGL, CHSL और JE एग्जाम डेट्स

SSC Exam Calendar 2023 Out: एसएससी ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
SSC Exam Dates 2023 SSC Exam Dates 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

SSC Exam Calendar 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

Advertisement

एसएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2023 (टियर- II) 25, 26 और 27 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL) 2023 (टियर II) परीक्षा 2 नवंबर 2023 को निर्धारित है. एसएससी जूनियर इंजीनियर या एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2023 (पेपर- II) 4 दिसंबर को और दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर (SSC CPO SI) के लिए परीक्षा, 2023 (टियर- II) 22 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.

SSC Recruitment Exam 2023 Dates: ऐसे डाउनलोड करें कैलेंडर
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Important Notice - Schedule of Examinations' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें परीक्षा की तारीखें होंगी.
स्टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी कैलेंडर 2023 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

यहां देखें एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023

एसएससी एडमिट कार्ड 2023 कब आएगा?
आयोग आगामी जूनियर इंजीनियर, संयुक्त स्नातक स्तर, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा, दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले अपलोड करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement