CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में मंडी इंस्पेक्टर के पदों पर सरकारी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGVYAPAM) ने राज्य के मार्केटिंग बोर्ड में मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के 168 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. सरकारी नौकरी के इच्छुक और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
CGVYAPAM MSI Recruitment 2021 CGVYAPAM MSI Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGVYAPAM) ने राज्य के मार्केटिंग बोर्ड में मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के 168 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. सरकारी नौकरी के इच्छुक और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करना है अप्लाई, क्या है पूरी डिटेल्स.

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

Advertisement
  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 18 मार्च 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 04 अप्रैल 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 04 अप्रैल 2021
  • ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तारीख: 05 और 09 अप्रैल 2021
  • एडमिट कार्ड मिलने की तारीख: 19 अप्रैल 2021
  • परीक्षा की तारीख: 29 अप्रैल 2021

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: पदों का विवरण
मंडी इंस्पेक्टर: कुल 22 (सामान्य वर्ग: 09, OBC:03,SC:03,ST:07)
सब इंस्पेक्टर: कुल 146 (SC:28, ST:118)

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: वेतनमान
मंडी इंस्पेक्टर: 28700-91300 (लेवल 7)
सब इंस्पेक्टर: 25300-80500 (लेवल 6)

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास की डिग्री.

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: आयु सीमा
आयु सीमा 18 से 35 साल की तय की गई है.

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये, OBC के लिए 250 रुपये और SC/ST या दिव्यांग लोगों के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है.

Advertisement

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

परीक्षा सिलेबस के लिए यहां क्लिक करें.

भर्ती परीक्षा से जुड़े निर्देशों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement