ITBP Head Constable Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हेड कॉन्स्टेबल भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी जॉब

ITBP Head Constable Recruitment 2022 Notification: आईटीबीपी ने ग्रुप C हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं.

Advertisement
ITBP Head Constable Recruitment 2022 Notification: महिलाएं कर सकती हैं आवेदन ITBP Head Constable Recruitment 2022 Notification: महिलाएं कर सकती हैं आवेदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

ITBP Head Constable Recruitment 2022 Notification: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल जॉब के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल ग्रुप सी एजुकेशन और स्ट्रैस काउंसलर भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 23 पद भरे जाएंगे. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 20 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 03 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर से शुरू होंगे और 11 नवंबर 2022 तक चलेंगे. भर्ती परीक्षा की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. 

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से साइकोलॉजी विषय के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. या एजुकेशन या टीचिंग या समकक्ष विषय के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 11 नवंबर 2022 तक कम से कम 20 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME) या रिव्यू मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा. जिन उम्मीदवारों के आवेदन सही पाए जाते हैं, उन्हें भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए तारीख व एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
योग्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.

ITBP Head Constable Recruitment 2022 Notification यहां देखें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement