यहां निकली वनपाल पद पर भर्ती, 12वीं पास को भी मिलेगा सरकारी नौकरी का मौका!

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान फॉरेस्टर में भर्ती के लिए कुल 259 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
राजस्थान के वनपाल विभाग ने 259 पदों पर भर्ती निकाली है. (Photo: Pexels) राजस्थान के वनपाल विभाग ने 259 पदों पर भर्ती निकाली है. (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • राजस्थान ,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बेहद ही खास मौका है. राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान फॉरेस्टर गार्ड के लिए भर्ती निकाली है. इसके तहत विभाग ने कुल 259 पदों पर  भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.  

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट  rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी, 2026 से शुरू हो गई है, जो 4 फरवरी, 2026 तक बंद हो जाएगी. 

Advertisement

अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता?

इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी में काम करने का नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति में नॉलेज होना अनिवार्य है. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एज लिमिट?

पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. वहीं, अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, इसके लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद से फिजिकल एग्जाम देना होगा. बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के साथ सिलेक्शन प्रोसेस खत्म हो जाएगा.

इस तरह करें अप्लाई 

  • पद पर आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. 
  • इसके अलावा आप SSO Login और  Recruitment Portal के जरिए भी फार्म भर सकते हैं. इसके लिए आपको पोर्टल पर OTR रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
  • इसके बाद से मांगी गई सारी डिटेल को फिल करें. अपने ईमेल और एक्टिव मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी दें. 
  • इसके साथ अपना फोटो और साइन को भी पोर्टल पर अपलोड कर दें. 
  • लास्ट में शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें.  
     
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement